यूपी के ऊर्जा मंत्री ने माता विन्ध्यवासिनी के किए दर्शन, निरीक्षण गृह में अधिकारियों साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सात अप्रैल को विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ निरीक्षण गृह में अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सफाई के साथ-साथ बिजली आपूर्ति के मुद्दों को उठाया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एके शर्मा ने आज यानी सात अप्रैल को सपरिवार विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में त्रिकोण दर्शन पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन के बाद  मंत्री द्वारा नगर विकास एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह उपस्थित रहें। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर मनोज जायसवाल के द्वारा मंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। 

कार्यदायी एजेंसियों से वार्ता कर सुनिश्चित करें निर्माण
नगर विकास मंत्री ने बैठक में अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को विन्ध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी स्वयं प्रातः काल पांच बजे से नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल देवी धाम होने के कारण दूर दराज से काफी श्रद्धालु आते है। यहां पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अनवरत सफाई सुनिश्चित करायी जाए ताकि आने वाले लोग एक अच्छा संदेश लेकर जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर में सड़क पेयजल आपूर्ति के पाइप लाइन बिछाने व अन्य कार्य कराने से पूर्व सम्बन्धित अन्य कार्यदायी एजेंसियों से वार्ता कर निर्माण सुनिश्चित कराए ताकि सड़क आदि बनने के बाद तोड़ फोड़ न किया जाए। 

Latest Videos

बिल त्रुटियों को तत्काल करें ठीक
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत प्राप्त होने पर कहा कि खराब ट्रासफार्मर की मरम्मत एवं जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही समय से की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि बिल वितरण करने वाली एजेंसी के द्वारा विलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुएये उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाए तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं। जिस पर मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिलिंग पर विशेष ध्यान दे। बिलिंग जरा सी गड़बड़ी होने पर जहां उपभोक्ताओं को इधर उधर भटकना पड़ता है, वही बिल भुगतान भी महीनों नहीं हो पाता हैं। बिल त्रुटियों को तत्काल ठीक कराते हुये भुगतान सुनिश्चित करायें। 

यह अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी/कटिया लगाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के द्वारा यदि नलकूप कनेक्शन के लिये आवेदन किया जाता है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समय से कनेक्शन प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर सुधार लाते हुये फीडरो पर लाइन लास को भी समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी नहीं है परन्तु अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य क्षमता को बढ़ाये यदि उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलती है तो बिजली बिल की वसूली में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विन्ध्याचल मण्डल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मिर्जापुर ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी कर्मचारी दिखे उत्साहित
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने त्रिकोण दर्शन एवं अष्टभुजा निरीक्षण गृह में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक के उपरान्त लखनऊ रवाना होने के पूर्व अष्टभुजा निरीक्षण गृह में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों को बुलाकर उनके कार्यो की प्रशंसा की तथा वे स्वयं कर्मचारियों के फोटो खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया जिससे सभी कर्मचारी उत्साहित देखे गये।

डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं का हल्लाबोल, रोके जाने में हुई बहस

लखनऊ के ठाकुरगंज में कुत्तों के काटने से हुई मासूम की मौत, मानवाधिकार आयोग ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

अमरोहा में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, बवाल और फायरिंग के बीच 13 घायल

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'