यूपी सरकार ने तय की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तारीख, 25 दिसंबर को होगी पहले चरण की शुरुआत

योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने तैयारी पूरी कर ली है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 10.50 स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 5:35 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान करते हुए टैबलेट और स्मार्ट (Tablet and smartphone) फोन देने की योजना चालू की थी, जिसमें प्रदेश के भीतर भारी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन (rajistration) कराया। अब योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari bajpai birthday) के जन्मदिवस यानी 25 दिसंबर से इसके पहले चरण का वितरण शुरू हो जाएगा।

पहले चरण में बटेंगे 10 लाख से अधिक स्मार्टफोन
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस यानी 25 दिसंबर से टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 10.50 लाख स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण किया जाएगा। स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके कुछ दिनों बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। योगी सरकार युवाओं को इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है।

Latest Videos

जनवरी में हो सकेगा टैबलेट का वितरण
इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal