यूपी सरकार ने तय की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तारीख, 25 दिसंबर को होगी पहले चरण की शुरुआत

Published : Dec 08, 2021, 11:05 AM IST
यूपी सरकार ने तय की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तारीख, 25 दिसंबर को होगी पहले चरण की शुरुआत

सार

योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने तैयारी पूरी कर ली है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 10.50 स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान करते हुए टैबलेट और स्मार्ट (Tablet and smartphone) फोन देने की योजना चालू की थी, जिसमें प्रदेश के भीतर भारी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन (rajistration) कराया। अब योगी सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari bajpai birthday) के जन्मदिवस यानी 25 दिसंबर से इसके पहले चरण का वितरण शुरू हो जाएगा।

पहले चरण में बटेंगे 10 लाख से अधिक स्मार्टफोन
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस यानी 25 दिसंबर से टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 10.50 लाख स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण किया जाएगा। स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके कुछ दिनों बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। योगी सरकार युवाओं को इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है।

जनवरी में हो सकेगा टैबलेट का वितरण
इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी