देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वापसी, यूपी सरकार हाई अलर्ट, जारी हो सकता दिशा-निर्देश

सरकार अभी भी हर दिन करीब एक लाख 25 हजार लोगों का कोविड टेस्ट करा रही है। हर जिले में कांटेट ट्रेसिंग भी की जा रही है। प्रदेश के हर जिलों की रोज रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

लखनऊ (Uttar Pradesh)। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वापसी होने की खबर है। इसे देखते हुए यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने अधिकारियों को हाईअलर्ट पर कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम इसे लेकर प्रदेश में भी दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं।

सीएम ने मीटिंग में दिया ये निर्देश
केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए हुई यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हो गए हैं। मंगलवार की समीक्षा बैठक में देश के कुछ राज्यों में फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते कोविद के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। 

Latest Videos

इन प्रदेशों से आने वालों पर नजर
सीएम ने महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा है। इसके साथ ही इन सभी के अनिवार्य परीक्षण के साथ इनको क्वारंटीन करने का निर्देश दिया है। 

रोज हो रहा 1.25 लाख कोविड टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक, डीएस नेगी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उत्तर प्रदेश में भले ही गिरावट आई है, लेकिन अब भी सभी जिलों में स्थिति की निगरानी की जा रही है। सरकार अभी भी हर दिन करीब एक लाख 25 हजार लोगों का कोविड टेस्ट करा रही है। हर जिले में कांटेट ट्रेसिंग भी की जा रही है। प्रदेश के हर जिलों की रोज रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

सभी डीएम को दिए गए ये निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी जिलाधिकारियों को शिवरात्रि और होली सहित आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी जगह पर लोगों को इस दौरान भी फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के प्रति जागरूक करने को कहा गया है। सरकार का सख्त निर्देश है कि प्रदेश में कहीं पर भी कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करने में कोई ढिलाई न हो। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत