जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर यूपी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या जारी हुआ नया आदेश

Published : Aug 17, 2022, 03:50 PM IST
जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर यूपी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या जारी हुआ नया आदेश

सार

जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने जन्माष्टमी पर होने वाली सरकारी छुट्टी का तारीख बदल दी है। 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके उसकी जगह 19 अगस्त कर दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने राज्य में जन्माष्टमी पर होने वाली छुट्टी को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। इस अवसर पर 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके अब 19 अगस्त कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी पहले 18 अगस्त तय की गई थी। इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। शासनादेश के अनुसार हिंदू पंचाग में 19 अगस्त शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

शासनादेश में लिखी है ये बात
उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति संख्या-514/तीन-2021-39(2)-2016 दिनांक 20 अक्टूबर 2021 द्वारा साल 2022 हेतु घोषित अवकाशों में दिनांक 18 अगस्त 2022 गुरुवार को जन्माष्टमी को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त 2022 को मनाया जाने की सूचना हुई है। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार दिनांक 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त शुक्रवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया है।

मथुरा में रूट डायवर्जन की होगी तैयारी
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने की आशंका के चलते प्रशासन ने भी कमर कसते हुए रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान कुछ जगहों से वाहनों की नो एंट्री होगी तो वहीं कुछ जगहों से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न हो इसके लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया है। पुलिस ने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की है। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां नो एंट्री की गई है। इन स्थानों पर कैसे भी वाहन चाहे दोपहिया हों या रिक्शा, वे भी नहीं जा सकेंगे। इसका कारण यह है कि यहां पैदल चलने वालों की इतनी भीड़ होगी कि वाहन जाने से अव्यवस्था फैल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

सीएम योगी ने ईको टूरिज्म को दिया बढ़ावा, सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा