जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर यूपी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या जारी हुआ नया आदेश

जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने जन्माष्टमी पर होने वाली सरकारी छुट्टी का तारीख बदल दी है। 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके उसकी जगह 19 अगस्त कर दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने राज्य में जन्माष्टमी पर होने वाली छुट्टी को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। इस अवसर पर 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके अब 19 अगस्त कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी पहले 18 अगस्त तय की गई थी। इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। शासनादेश के अनुसार हिंदू पंचाग में 19 अगस्त शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

शासनादेश में लिखी है ये बात
उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति संख्या-514/तीन-2021-39(2)-2016 दिनांक 20 अक्टूबर 2021 द्वारा साल 2022 हेतु घोषित अवकाशों में दिनांक 18 अगस्त 2022 गुरुवार को जन्माष्टमी को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त 2022 को मनाया जाने की सूचना हुई है। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार दिनांक 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त शुक्रवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया है।

Latest Videos

मथुरा में रूट डायवर्जन की होगी तैयारी
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने की आशंका के चलते प्रशासन ने भी कमर कसते हुए रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान कुछ जगहों से वाहनों की नो एंट्री होगी तो वहीं कुछ जगहों से रूट डायवर्ट किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न हो इसके लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया है। पुलिस ने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की है। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां नो एंट्री की गई है। इन स्थानों पर कैसे भी वाहन चाहे दोपहिया हों या रिक्शा, वे भी नहीं जा सकेंगे। इसका कारण यह है कि यहां पैदल चलने वालों की इतनी भीड़ होगी कि वाहन जाने से अव्यवस्था फैल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

सीएम योगी ने ईको टूरिज्म को दिया बढ़ावा, सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका