राशन कार्ड को लेकर योगी सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव, जून महीने से गेहूं कम और ज्यादा मिलेगा चावल

राशन कार्ड को लेकर जून से नए नियम लागू करने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि जून से गेंहू कम है औ चावल ज़्यादा दिये जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 6:51 AM IST / Updated: May 25 2022, 12:52 PM IST

लखनऊ : यूपी सरकार राशन कार्ड को लेकर कुछ नए नियम लागू करने जा रही है। दरअसल, सरकार की तरफ से राशन के न‍ियमों में बड़ा बदलाव क‍िया गया है। इस बदलाव को जून महीने से लागू क‍िया जाएगा। ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों को इन न‍ियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

गेहूं की जगह चावल देने की है तैयारी
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्‍यों में राशन कार्ड धारकों को फ्री गेहूं और चावल का दिया जाता है। यह व‍ितरण पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत क‍िया जाता है। अब इस में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है।  सरकार अब गेहूं की जगह चावल द‍िया जाएगा। ऐसे होने पर जून से आपको गेहूं कम और चावल ज्‍यादा म‍िलेगा।

गेहूं की कम खरीद बना कारण
यूपीऔर ब‍िहार में गेहूं के आवंटन को फ‍िलहाल खत्‍म करने का कारण गेहूं की कम खरीद बताया जा रहा है। इस बाबत खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया क‍ि 'इस दौरान करीब 55 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा। यह बदलाव केवल पीएमजीकेएवाई के लिए है। इससे ये असर होगा क‍ि कुछ राज्‍यों में गेहूं कम करके पहले से ज्‍यादा चावल द‍िया जाएगा।

कई दिनों से चल रही थी भ्रामक खबर
आपको बता दें कि कई दिनों से लगातार राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर भ्रामक खबरें चल रही थी। जिसके बाद इसका खंडन सामने आया है। साफ तौर पर बताया गया कि ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है।

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश नहीं हुआ जारी, खाद्य आयुक्त ने दी अहम जानकारी

राशन कार्ड वापस करते हुए सराकारी अध्यापक ने बताई बड़ी वजह, लोगों को सता रहा रिकवरी का डर

Share this article
click me!