यूपी में CM दफ्तर का भी फोन नहीं उठा रहे कमिश्‍नर और DM, सरकार ने जारी किया नोटिस..जानिए पूरा मामला

पिछले कुछ दिन से सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जिलाधिकारी और कमिश्‍नर सरकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं। जिसके बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ऐसे अधिकारियों की लिस्टिंग की फिर 25 DM और 4 कमिश्‍नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा।

लखनऊ. अक्सर आम आदमी को शिकायत होती है कि बड़े अधिकारी उनका फोन क्यों नहीं उठाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में तो कुछ ऐसे अफसर हैं जो राज्य सरकार का भी कॉल रिसीव नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों के बावजूद भी कई आईएएस अफसर और कमिश्नर सीएमओ का फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में इन अफसरों को नोटिस भेजा गया है, जिनको तीन दिन में जवाब देना है।

राज्य सरकार ने इन अधिकारियों की बनाई लिस्ट
दरअसल, पिछले कुछ दिन से सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जिलाधिकारी और कमिश्‍नर सरकारी फोन पर आने वाले कॉल रिसीव नहीं करते हैं। जिसके बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ऐसे अधिकारियों की लिस्टिंग की फिर 25 DM और 4 कमिश्‍नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा।

Latest Videos

सीएम के निर्देश पर अफसरों पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि मामला सामने आने के बाद सीएम सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों के डीएम और आयुक्‍त को फोन किया गया था। लेकि उन्होंने सरकार का कोई कॉल नहीं उठाया। ना ही बाद में कोई कारण बताया गया, जिसके बाद इन पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

इन जिलों के अफसर नहीं उठाते हैं फोन
बता दें कि रकारी फोन नहीं उठाने वाले अफसरों में कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी शामिल हैं। जिन जिलों के डीएम ने फोन नहीं उठाया, वो ये है- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बरेली शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति