पिछले कुछ दिन से सीएम योगी आदित्यनाथ को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जिलाधिकारी और कमिश्नर सरकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे अधिकारियों की लिस्टिंग की फिर 25 DM और 4 कमिश्नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा।
लखनऊ. अक्सर आम आदमी को शिकायत होती है कि बड़े अधिकारी उनका फोन क्यों नहीं उठाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में तो कुछ ऐसे अफसर हैं जो राज्य सरकार का भी कॉल रिसीव नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों के बावजूद भी कई आईएएस अफसर और कमिश्नर सीएमओ का फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में इन अफसरों को नोटिस भेजा गया है, जिनको तीन दिन में जवाब देना है।
राज्य सरकार ने इन अधिकारियों की बनाई लिस्ट
दरअसल, पिछले कुछ दिन से सीएम योगी आदित्यनाथ को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि जिलाधिकारी और कमिश्नर सरकारी फोन पर आने वाले कॉल रिसीव नहीं करते हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे अधिकारियों की लिस्टिंग की फिर 25 DM और 4 कमिश्नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा।
सीएम के निर्देश पर अफसरों पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि मामला सामने आने के बाद सीएम सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों के डीएम और आयुक्त को फोन किया गया था। लेकि उन्होंने सरकार का कोई कॉल नहीं उठाया। ना ही बाद में कोई कारण बताया गया, जिसके बाद इन पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।
इन जिलों के अफसर नहीं उठाते हैं फोन
बता दें कि रकारी फोन नहीं उठाने वाले अफसरों में कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी शामिल हैं। जिन जिलों के डीएम ने फोन नहीं उठाया, वो ये है- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बरेली शामिल हैं।