इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया सामने, 841 सरकारी वकीलों को लेकर जारी हुआ आदेश

Published : Aug 02, 2022, 12:14 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया सामने, 841 सरकारी वकीलों को लेकर जारी हुआ आदेश

सार

यूपी में 841 सरकारी वकीलों को हटा दिया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में इस बात की पुष्टि हुई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से 505 जबकि लखनऊ बेंच से 336 सरकारी वकीलों की छुट्टी की गई है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में तकरीबन साढ़े आठ सौ राज्य विधि अधिकारियों अर्थात सरकारी वकीलों को हटा दिया गया है। यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त 841 सरकारी वकीलों की सेवाओं को खत्म कर दिया गया है। प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ से 505 और हाईकोर्ट की ही लखनऊ बेंच से 336 सरकारी वकीलों की छुट्टी हो गई है। इन सभी पर किन वजहों के चलते गाज गिरी है इसका पता नहीं चल सका है। 

अपर महाधिवक्ता भी हटाए गए
इस आदेश को राज्य के विधि एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की ओर से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता विनोद कांत को भी हटा दिया गया है। इसी के साथ प्रधान पीठ प्रयागराज में 26 अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता को भी हटा दिया गया है। इसी के साथ 179 स्थाई अधिवक्तों की भी छुट्टी हो गई है। 111 ब्रीफ होल्डर सिविल की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। क्रिमिनल साइड के 141 ब्रीफ होल्डर हटाए गए जबकि 47 अपर शासकीय अधिवक्ताओं की भी छुट्टी की गई है। 

परफॉर्मेंस के आधार पर हटाया गया
लखनऊ बेंच के दो चीफ स्टैंडिंग काउंसिंल की सेवाओं को भी समाप्त किया गया है। इसी के साथ 33 एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट भी हटाए गए हैं। लखनऊ बेंच के ही क्रिमिनल साइड के 66 ब्रीफ होल्डर को भी हटाया गया है। जारी किए गए आदेश में 59 एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिंल और स्टैंडिंग काउंसिल को भी हटाने की बात कही गई है। रिपोर्टस के अनुसार परफॉर्मेंस के आधार पर इन सभी की सेवाओं को समाप्त किया गया है। इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो अतिरिक्त न्यायाधीश मिल गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में दो वकीलों की नियुक्ति को अधिसूचित किया गया है। इसमें सौरभ श्रीवास्तव और ओम प्रकाश शुक्ला को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

संतकबीरनगर में दहेज के लिए पत्नी को दी दर्दनाक मौत, वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने नदी में फेंका शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला