यूपी सरकार का फैसला-पेरोल पर रिहा होंगे 10 हजार कैदी, ये है वजह

Published : May 11, 2021, 02:14 PM ISTUpdated : May 11, 2021, 02:15 PM IST
यूपी सरकार का फैसला-पेरोल पर रिहा होंगे 10 हजार कैदी, ये है वजह

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कैदियों को चरणबद्ध तरीके से पेरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। पहले चरण उन कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें बीते साल 2020 में रिहा किया गया था, और वे पेरोल का पालन करते हुए तय समय में जेल में वापस आ गए थे।   

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार एक और बड़ा फैसला लिया है। जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द पेरोल पर रिहा सकती है। बताया जा रहा है कि इन कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया जाएगा। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कैदियों को रिहा करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। बता दें कि बीते साल करीब 14 हजार कैदियों को पेरोल दी गई थी। 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने लिया फैसला
कोरोना संक्रमण जेल में बंद कैदियों में भी फैलने लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे देखते हुए कैदियों को पेरोल पर रिहा करने का निर्देश यूपी सरकार को दिया है। बता दें कि यूपी के जेलों में फिलहाल 1604 कोरोना संक्रमण के केस हैं।

पहले पैरोल पर इन्हें किया जाएगा रिहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कैदियों को चरणबद्ध तरीके से पेरोल पर रिहा करने की तैयारी में है। पहले चरण उन कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें बीते साल 2020 में रिहा किया गया था, और वे पेरोल का पालन करते हुए तय समय में जेल में वापस आ गए थे। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!