बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जासूसों का सहारा लेगी यूपी सरकार, योगी ने की है ऐसी तैयारियां

Published : Feb 09, 2020, 04:12 PM IST
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जासूसों का सहारा लेगी यूपी सरकार, योगी ने की है ऐसी तैयारियां

सार

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और डीआईओएस को बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 फरवरी से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए खुफिया तंत्र की मदद लेने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
मुख्यमंत्री ने शनिवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और डीआईओएस को बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम ने दिए ये निर्देश
सीएम ने स्थानीय अभिसूचना तंत्र के माध्यम से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बाहर से आने वाली नकल सामग्री को रोकने के लिए संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों या थानाध्यक्षों के जरिए गश्त सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में बाधक तत्वों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।

अभिभावकों के साथ होगी मीटिंग
मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिलों में नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों, प्रभावशाली नागरिकों तथा अभिभावकों की बैठकें सुनिश्चित करें। उन्होंने नियंत्रण एवं निगरानी केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिंदी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज
12.5 लाख करोड़ से 36 लाख करोड़ तक, यूपी की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक छलांग!