अपने दम पर US की डिग्री लेने चली यूपी की बेटी, आर्थिक तंगी को मात देकर मिला यूनिवर्सिटी में दाखिला

यूपी के जिले जौनपुर में एक छोटे से गांव की रहने वाली अंशिका पटेल को अमेरिका की वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली है। गुरुवार को एक प्रतिष्ठित लिबरल आर्ट्स कॉलेज वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स से उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए रवाना हो रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 10:31 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले जौनपुर की बेटी ने अमेरिका में देश का नाम रोशन कर दिया। जौनपुर की बेटी ने अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ दाखिला लेकर परचम लहरा दिया है। शहर के पकरी गोदाम के एक छोटे से गांव की गरीब घर की बेटी अंशिका पटेल का उसकी मेहनत के दम पर अमेरिका के विश्वविद्यालय में प्रवेश हुआ है, वो भी पूरे सौ फीसदी छात्रवृत्ति पर। अंशिका का वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स से उच्च शिक्षा (स्नातक) की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। गुरुवार को वह अपने गांव से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होगी। अंशिका के चयन के बाद उनके माता-पिता काफी खुश हैं। 

वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी अंशिका की पढ़ाई का उठाएगी पूरा खर्च
अंशिका का चयन अमेरिका के विश्वविद्यालय में होने के बाद माता-पिता, रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में खुशी की लहर है। उसने अपनी मेहनत के बल पर अमेरिका यूनिवर्सिटी तक पहुंचने के सपने का साकार किया है। बेटी के इतनी बड़ी सफलता के बाद परिजनों का मानना है कि उनकी अंशिका निश्चित तौर पर एक दिन परिवार, समाज के साथ-साथ देश के लिए बड़ा काम करेगी। एक गरीब परिवार की बेटी अपने हौसले से आसमान को छूने निकली है। शहर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के जंघई रोड पर पकरी गोदाम निवासी 18 वर्षीय अंशिका पटेल ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।

मां करती है कपड़ों की सिलाई, पिता परचून की दुकान में करते काम
मीडिया से बातचीत के दौरान अंशिका ने बताया कि मां कपड़े की सिलाई करती हैं और पिता परचून की दुकान पर काम करते हैं। यह देखकर उसका कलेजा भर जाता था। उसने बताया कि बचपन में ही ठान लिया था कि पढ़ाई के बल पर घर की आर्थिक स्थिति को सुधार कर रहूंगी। कमजोर आर्थिक वर्ग परिवार में जन्मी अंशिका की प्रारंभिक पढ़ाई मोहल्ले के प्राइमरी स्कूल में ही हुई है। उसके बाद पिता ने बुलंदशहर में विद्या ज्ञान आवासीय विद्यालय में कराया और साल 2014 में अंशिका ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 98. 5 फीसदी अंक प्राप्त कर पास की। इसके बाद अंशिका ने वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा अटेंड किया। इस तरह अंशिका आज आर्थिक तंगी की मात देकर और मेहनत के बल पर आज अमेरिका के वॉशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी में सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए रवाना हो रही हैं। 

प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची युवती ने उठाया खौफनाक कदम, वारदात को अंजाम देने के बाद ले रही थी युवक का नाम

Share this article
click me!