बीजेपी पर अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा थाने, तहसील बने भ्रष्टाचार के अड्डे

Published : Apr 05, 2022, 12:00 PM IST
बीजेपी पर अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा थाने, तहसील बने भ्रष्टाचार के अड्डे

सार

अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोज़गारी आज भी अपने चर्म पर है। 

लखनऊ: बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच तीखे वार पलवटवार का दौर जारी है। सपा मुखिया और नेता विपक्ष अखिलेश यादल ने योगी सरकार पर एक बार फिर से आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी राज में थाने, तहसील व कलेक्ट्रेट भ्रष्टाचार के अड्डे बना दिये गये हैं। सोमवार को सपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान में सपा प्रमुख यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति महज दिखावा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में प्रशासन निर्दोषों, गरीबों का उत्पीड़न करने में लग गया है और किसानों पर बुलडोजर चल रहा है'।

बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। दोनो पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला करते हुए नज़र आ है।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में भी युवाओं को नौकरी नही  मिल रही है और मंहगाई अपने चर्म पर है। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ के सहारे अभी से उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। बीजेपी राज में 'दावों का फरेबी ताजमहल' गढ़ने का कोई हिसाब नहीं है। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पिछली सरकार में पांच लाख नौकरियां दिये जाने का दावा किया गया था, जिसके आंकड़े आज तक सार्वजनिक नहीं किये गये कि किसको, कहां नौकरी मिली? उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देने का वादा कर रही है जबकि इनकी करनी और कथनी को सभी ने देखा है'।

बीजेपी सरकार की नई योजनाओं पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
भाजपा की सरकार बनने के बाद से मुख्य विपक्षी दल के रूप में इस बार सपा विधानसभा में मजबूत हुई है, और इस बार विपक्ष की भूमिका का बीड़ा खुद अखिलेश यादव ने उठाया है। हालांकि यहां पर भी उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी सरकार की नयी घोषणाएं महज झांसा हैं। और युवाओं की नौकरी, रोजगार के प्रति बीजेपी सरकार पूरी तरह संवेदनशून्य है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि बेरोज़गारी के कारण नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर है'।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!