बीजेपी पर अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा थाने, तहसील बने भ्रष्टाचार के अड्डे

अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोज़गारी आज भी अपने चर्म पर है। 

लखनऊ: बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच तीखे वार पलवटवार का दौर जारी है। सपा मुखिया और नेता विपक्ष अखिलेश यादल ने योगी सरकार पर एक बार फिर से आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी राज में थाने, तहसील व कलेक्ट्रेट भ्रष्टाचार के अड्डे बना दिये गये हैं। सोमवार को सपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान में सपा प्रमुख यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति महज दिखावा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में प्रशासन निर्दोषों, गरीबों का उत्पीड़न करने में लग गया है और किसानों पर बुलडोजर चल रहा है'।

बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। दोनो पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला करते हुए नज़र आ है।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल में भी युवाओं को नौकरी नही  मिल रही है और मंहगाई अपने चर्म पर है। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ के सहारे अभी से उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। बीजेपी राज में 'दावों का फरेबी ताजमहल' गढ़ने का कोई हिसाब नहीं है। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पिछली सरकार में पांच लाख नौकरियां दिये जाने का दावा किया गया था, जिसके आंकड़े आज तक सार्वजनिक नहीं किये गये कि किसको, कहां नौकरी मिली? उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देने का वादा कर रही है जबकि इनकी करनी और कथनी को सभी ने देखा है'।

Latest Videos

बीजेपी सरकार की नई योजनाओं पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
भाजपा की सरकार बनने के बाद से मुख्य विपक्षी दल के रूप में इस बार सपा विधानसभा में मजबूत हुई है, और इस बार विपक्ष की भूमिका का बीड़ा खुद अखिलेश यादव ने उठाया है। हालांकि यहां पर भी उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी सरकार की नयी घोषणाएं महज झांसा हैं। और युवाओं की नौकरी, रोजगार के प्रति बीजेपी सरकार पूरी तरह संवेदनशून्य है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि बेरोज़गारी के कारण नौजवान आत्महत्या करने पर मजबूर है'।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina