युवती का अपहरण कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी मिर्जा शाबिर

 

यूपी के फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जहां पर युवक ने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उसके साथ निकाह किया।

Pankaj Kumar | Published : Apr 8, 2022 8:17 AM IST

यूपी में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है। ताकी सूबे में धर्म परिवर्तन की घटनाओं को रोका जा सके। लेकिन इसी बीच यूपी के फतेहपुर से ऐसी घटना सामने आई है।


फतेहपुर में युवती का जबरन धर्म परिवर्तन
फतेहपुर जिले में एक युवती का युवक ने किया अपहरण और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह करने का मामला सामने आया है। बाद में युवती ने अपनी आपबीती अपने पिता को सुनाई है। जिसके बाद पिता ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण सहित धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Latest Videos


दिनदहाड़े अपहरण कर ले गया था 
यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाला 24 वर्षीय मिर्जा शाबिर ने थाना क्षेत्र के जुकरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की को 31 मार्च को दिनदहाड़े अपरहण कर अपने साथ ले गया था। फिर वहां उसने युवती के साथ जबर्दस्ती कर के उसका धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसके साथ निकाह किया। इस पूरे मसले को लेकर पीड़ित युवती और उसके पिता ने मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


अपराधी के चंगुल से कैसे छुटी युवती
अपराधी के चंगुल से छूटने के बाद यूवती ने अपनी आपबीतीअपने पिता को सुनाई है। युवती घर वापस आने के बाद उसने अपने पिता से बताया की युवक उसको अपने साथ बांदा जनपद के किसी मस्जिद में ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया और वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर वापस आई है। जिसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर धर्मांतरण के बाद निकाह किये जाने की लिखित तहरीर दी है।

 


 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें