युवती का अपहरण कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी मिर्जा शाबिर

Published : Apr 08, 2022, 01:47 PM IST
युवती का अपहरण कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी मिर्जा शाबिर

सार

  यूपी के फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जहां पर युवक ने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उसके साथ निकाह किया।

यूपी में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है। ताकी सूबे में धर्म परिवर्तन की घटनाओं को रोका जा सके। लेकिन इसी बीच यूपी के फतेहपुर से ऐसी घटना सामने आई है।


फतेहपुर में युवती का जबरन धर्म परिवर्तन
फतेहपुर जिले में एक युवती का युवक ने किया अपहरण और बाद में जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह करने का मामला सामने आया है। बाद में युवती ने अपनी आपबीती अपने पिता को सुनाई है। जिसके बाद पिता ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण सहित धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।


दिनदहाड़े अपहरण कर ले गया था 
यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाला 24 वर्षीय मिर्जा शाबिर ने थाना क्षेत्र के जुकरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की को 31 मार्च को दिनदहाड़े अपरहण कर अपने साथ ले गया था। फिर वहां उसने युवती के साथ जबर्दस्ती कर के उसका धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसके साथ निकाह किया। इस पूरे मसले को लेकर पीड़ित युवती और उसके पिता ने मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


अपराधी के चंगुल से कैसे छुटी युवती
अपराधी के चंगुल से छूटने के बाद यूवती ने अपनी आपबीतीअपने पिता को सुनाई है। युवती घर वापस आने के बाद उसने अपने पिता से बताया की युवक उसको अपने साथ बांदा जनपद के किसी मस्जिद में ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया और वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर वापस आई है। जिसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर धर्मांतरण के बाद निकाह किये जाने की लिखित तहरीर दी है।

 


 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार