सीएम योगी की सुरक्षा के दावे हुए फेल, पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट

Published : Apr 05, 2022, 07:26 PM IST
सीएम योगी की सुरक्षा के दावे हुए फेल, पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट

सार

लखनऊ के केशव नगर में  तिकोनिया पार्क के पास चोरों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए है। पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर।

लखनऊ: योगी सरकार अपनी ज़ीरो टॉलेंस की नीति पर काम करती है। लेकिन जब से दूसरी बार सरकार का गठन हुआ है। उसके बाद से यूपी में लूट, डकैती के मामले बढ़ते जा रहे है। एक ऐसी ही घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई है। 

केशव नगर में चोरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
केशव नगर के तिकोनिया पार्क के पास दिन दहाड़े चोरों ने पीड़ित महेंद्र नाथ गुप्ता के घर का ताला तोड़कर करीब 1 लाख रूपये की नगदी और 10 सोने की अंगूठी, 10 चांदी के सिक्के और 1 हार लेकर फरार हो गए है।  

पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
इस पूरे मसले पर पीड़ित महेंद्र गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने थाने पहुंचकर घर में हुई चोरी को लेकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।

महेंद्रे गुप्ता ने बताई आपबीती
महेंद्रे गुप्ता के घर में वो, उनकी पत्नी और बच्चे है। उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी वर्किंग है और वो दोनों लोग ऑफिस गए थे और बच्चे स्कूल गए थे। जिसके बाद चोरों ने उनके घर पर लूट को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी उनको पड़ोसी के द्वारा पता चली।  जिसके बाद वो अपने घर पहुंचे तो देखा वहां पर गेट का ताला टूटा पड़ा था।

यूपी में लूट की बढ़ती वारदात
यूपी में चोरों के हौंसले बुलंद होते नज़र आ रहे है। सीएम योगी की नाक नीचे चोर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।जिसके बाद शासन और प्रशासन की फजियत होती दिख रही है। सरकार ने पहले टेन्योर में इन घटनाओं पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था। लेकिन दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से यूपी के किसा ना किसी जिले में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले गाज़ियाबाद में बैंक में लूट की घटना सामने आई थी। उसके कुछ घंटो बाद ही बुलंदशहर में भी बैंक में लाखों रूपये की लूट का मामला सामने आया है।
  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू