आईपीएस नवीन अरोरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी एटीएस की संभालेंगे कमान

Published : Apr 04, 2022, 12:42 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 03:28 PM IST
आईपीएस नवीन अरोरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी एटीएस की संभालेंगे कमान

सार

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए शासन ने दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं  नवीन अरोरा को ATS चीफ के पद पर तैनात किया गया है।

लखनऊ: यूपी सरकार ने बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। सरकार इस बार कोई भी लापरवाही बरतने को तैयार नही है। ये पहले भी चर्चा का विषय था कि यूपी में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का दबादला हो सकता है। जिसकी शूरुआत हो गई है।

शासन ने नवीन अरोड़ा को बनाया यूपी ATS चीफ  

शासन ने दो अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए को को पदोन्नति दी है तो दूसरे अफसर के पर काट दिए है। बताते चलें कि तीन महीने की स्टडी लीव पर गए IPS जीके गोस्वामी के बाद एटीएस शाखा में एडीजी नवीन अरोड़ा (ADG Naveen Arora) को तैनात किया गया है। वहीं  दूसरी तरफ अमिताभ यश के पास से आतंकवाद निरोधी दस्ता (UP ATS) के चार्ज  से हटा मुक्त कर दिया है। मौजूदा समय उनके पास सिर्फ अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभलेंगे। 

कौन हैं आईपीएस अफसर नवीन अरोरा
अगर बात करें नवीन अरोरा के बारे में तो बीते 31 दिसम्बर को 1999 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस नवीन अरोरा एडीजी बनाया गया था। वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। नवीन अरोरा आगरा के एसएसपी भी रहे चुकें हैं। हालांकि उस वक्त अपहरण की घटनाएं अपने चर्म पर थी जिस पर नवीन अरोरा ने कसनी  कसी थी। उस वक्त उन्होंने अपहरण करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर किये थे।

नवीन अरोरा लखनऊ में भी कर चुके है काम
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी नवीन अरोरो ने काम किया है। उन्हे 27 अक्टूबर 2021 को आगरा रेंज से स्थानांतरण कर पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट के पद पर तैनात किया गया था। नवीन अरोरा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
 
4 आईपीएस अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
यूपी में नई सरकार के गठन के बाद से ही चर्चा थी कि आईपीएस अफसरों पर गाज़ गिर सकती है। इसी सिलसिले में शासन ने कई कड़े कदम उठाते हुआ 4 आईपीएस अफसरों का दबादल कर दिया है।


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए