आईपीएस नवीन अरोरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी एटीएस की संभालेंगे कमान

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए शासन ने दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। वहीं  नवीन अरोरा को ATS चीफ के पद पर तैनात किया गया है।

लखनऊ: यूपी सरकार ने बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। सरकार इस बार कोई भी लापरवाही बरतने को तैयार नही है। ये पहले भी चर्चा का विषय था कि यूपी में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का दबादला हो सकता है। जिसकी शूरुआत हो गई है।

शासन ने नवीन अरोड़ा को बनाया यूपी ATS चीफ  

Latest Videos

शासन ने दो अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए को को पदोन्नति दी है तो दूसरे अफसर के पर काट दिए है। बताते चलें कि तीन महीने की स्टडी लीव पर गए IPS जीके गोस्वामी के बाद एटीएस शाखा में एडीजी नवीन अरोड़ा (ADG Naveen Arora) को तैनात किया गया है। वहीं  दूसरी तरफ अमिताभ यश के पास से आतंकवाद निरोधी दस्ता (UP ATS) के चार्ज  से हटा मुक्त कर दिया है। मौजूदा समय उनके पास सिर्फ अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभलेंगे। 

कौन हैं आईपीएस अफसर नवीन अरोरा
अगर बात करें नवीन अरोरा के बारे में तो बीते 31 दिसम्बर को 1999 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस नवीन अरोरा एडीजी बनाया गया था। वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। नवीन अरोरा आगरा के एसएसपी भी रहे चुकें हैं। हालांकि उस वक्त अपहरण की घटनाएं अपने चर्म पर थी जिस पर नवीन अरोरा ने कसनी  कसी थी। उस वक्त उन्होंने अपहरण करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर किये थे।

नवीन अरोरा लखनऊ में भी कर चुके है काम
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी नवीन अरोरो ने काम किया है। उन्हे 27 अक्टूबर 2021 को आगरा रेंज से स्थानांतरण कर पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट के पद पर तैनात किया गया था। नवीन अरोरा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
 
4 आईपीएस अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
यूपी में नई सरकार के गठन के बाद से ही चर्चा थी कि आईपीएस अफसरों पर गाज़ गिर सकती है। इसी सिलसिले में शासन ने कई कड़े कदम उठाते हुआ 4 आईपीएस अफसरों का दबादल कर दिया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News