
यूपी में सत्ता संभाले के बाद से सीएम योगी का बुलडोज़र वापस से मैदान में आ गया है और अपने काम में लग गया है। अब यूपी पुलिस ने बदमाश और गुंडो को पकड़ने का नया पैंतरा अपनाया है। यूपी पुलिस ने अपराधियों को अब बुलडोज़र के दम पर पकड़ना शूरु किया है।
यूपी में नए तरीके से अपराधियों की गिरफ्तारी
यूपी में अब पुलिस अपराधियों को लाठी-डंड़े या हथियार से नही बल्कि बुलडोज़र से अपराधी को पकड़ा जा रहा है। ये ताजा मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है। जहां पर पिछले एक साल से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे की मोहलत दी है। अगर इसके बाद अपराधी हाजिर नही होता है तो उसके घर को नेस्तनाबूत करने की भी चेतावनी दी है।
क्या है मामला
आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला उदयपुर कोतवाली के अठेहा गांव में दुष्कर्म के शातिर अपराधी रियाज के घर 24 मार्च को पुलिस ने नोटिस चस्पा किया था और उसे समर्पण करने के लिए चेतावनी दी थी। लेकिन उसके बाद जब अपराधी ने समर्पण नही किया तो पुलिस का दस्ता बुलडोज़र लेकर उसके घर पहुंच गया। पुलिस ने माइक लेकर एनाउंसमेंट किया कि ‘आरोपी रियाज ने समाज विरोधी घृणित कार्य किया है, इसके खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506, SC/ST समेत विभिन्न मुकदमा दर्ज है और यह फरार चल रहा है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले 24 घंटे के भीतर कोर्ट या थाने में सरेंडर नहीं करता तो घर की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी’।
यूपी में अपराधियों में खौफ जारी
यूपी में सीएम योगी की सरकार दूसरी बार बनने के बाद से शासन और प्रशासन अपराधियों के खिलाफ और भी ज्य़ादा सख्त होती दिख रही है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी आरोपी को संरक्षण देते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके द्वारा अर्जित संपत्ति की कुर्की भी की जाएगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।