यूपी में बिजली की समस्याओं को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, जानिए क्या है खास प्लान

यूपी में बिजली चोरी को रोकने को लिए सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। जुलाई से प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। ये मीटर सरकारी कार्यालयों व आवासों के साथ पहले उन क्षेत्रों में लगेंगे जहां बिजली चोरी ज्यादा हो रही है। ऊर्जा निगमों के सभी कार्मिकों व पेंशनर्स के यहां भी जल्द मीटर लगाए जाएंगे।

लखनऊ: यूपी में गर्मी बढ़ते ही बिजली की हाय-तौबा शूरु हो जाती है। कहीं पूरे दिन बिजली गुल रहती है तो कहीं पर बिजली आती तो हाै लकिन वोल्टेज पूरा नहीं आता है। इन दिक्कत को रोकने के लिए सरकार इस बार कई कड़े कदम उठाने जा रही है। सरकार के साथ-साथ पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने अब बिजली चोरी के सभी रास्ते बंद करने की ठानी है। 

बिजली चोरी को लेकर पावर कॉरपोरेशन उठाने जा रहा है कदम
बिजली चोरी को लेकर प्रबंधन कई मोर्चे पर एक साथ काम कर रहा है। जहां पर ज्यादा लाइन लॉस वाले क्षेत्रों पर अधिक फोकस किया जाएगा। हर कनेक्शनधारक को मीटर से ही आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। कटिया से चोरी बंद करने के लिए एबीसी (एरियल बंच केबल) का जाल बिछाया जाएगा। बकाए के साथ ही वर्तमान बिल की वसूली और लाइन लॉस घटाने का वार्षिक और मासिक लक्ष्य तय कर अवर अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक को दायित्व सौंपा गया है। इसमें सुस्ती न बरती जाए, इसके लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा और पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।

Latest Videos

इस बार बिजली को लेकर शहर और गांव में हो रही है दिक्कत 
गौरतलब है कि सरकार ने वादा किया था की शहर को 24 घंटे और गांव को 18 घंटे बिजली दी जायेगी, सरकार का ये वादा पिछले साल तक तो सही चला, लेकिन इस बार गर्मी बढ़ने के बाद सरकार ये वादा फुस्स होती दिख रहा है। इसका कारण पता चला है कि बिजली आपूर्ति के एवज में वसूली लगभग 2419 करोड़ रुपये प्रतिमाह कम हो रही है, इसलिए कॉरपोरेशन का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिजली उत्पादकों का समय से भुगतान करने के लिए उसके सामने गंभीर वित्तीय संकट है। ऐसे में जरूरत पर भी कॉरपोरेशन न तो पावर एक्सचेंज की महंगी बिजली खरीदने और न ही कोयले का पेमेंट करने की स्थिति में है।  

प्रमुख सचिव देवराज उर्जा क्षेत्र को सुधारने के लिए उठायेंगे कदम 
प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ ही कॉरपोरेशन के चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे देवराज बताते हैं कि 'ऊर्जा क्षेत्र को सुधारने के लिए सबसे जरूरी बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाना है। अभी लाइन लॉस (वितरण हानियां) लगभग 20 और एटीएंडसी (तकनीकी व वाणिज्यिक हानियां) 28 प्रतिशत है, जिसे 11 और 16 प्रतिशत तक करने के लिए जेई से लेकर डिस्काम के प्रबंध निदेशक तक का दायित्व तय किया गया है।' उन्होंने आगे बताया कि पूर्वांचल में 7.50 लाख से ज़्यादा कनेक्शन बिना मीटर के है। जहां पर 100 दिनों के अंदर मीटर लगाने के निर्देश दिए है।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December