अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, यूपी सरकार की योजनाओं को लेकर किया ये दावा

Published : May 08, 2022, 04:06 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 04:08 PM IST
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, यूपी सरकार की योजनाओं को लेकर किया ये दावा

सार

योगी कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं को लेकर कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी का भी धर्म, संप्रदाय, जात, ऊंच-नीच नहीं देखा गया और सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ पहुंच रहा है।

मऊ:  उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना रामपुर बेलौली के अंतर्गत मर्यादपुर में एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ईद मिलन समारोह में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस समारोह में सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आखिर तक मंत्री और मुख्य अतिथि के भाषण को सुना।

किसी के साथ भेदभाव नहीं-दानिश
योगी कैबिनेट में मंत्री दानिश आजाद ने सरकार की तरफ से दी जा रही योजनाओं पर कहा कि मंत्री ने कहा कि,"हमारी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को बराबर दिया है। योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी का भी धर्म, संप्रदाय, जात, ऊंच-नीच नहीं देखा गया और सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से ही प्रदेश में खुशहाली आई है और हमारी सरकार को एक बार फिर से जनता का विश्वास मिला है। मंत्री ने लोगों से कहा कि आप विश्वास कीजिए कि आगे भी सरकार इसी तरह के निर्णय लेकर आप सभी के लिए विकास का काम करेगी।"

लाउडस्पीकर पर क्या बोले दानिश
लाउडस्पीकर विवाद भी देश में काफी ज़्यादा गरमाया हुआ है और अबी कुछ देर पहले इसी पर सूबे के मुखिया योगी झांसी से बयान दिया था और अब इसी पर उनके मंत्री दानिश ने कहा कि 'हमारी सरकार ने पूरे विश्व में एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसमें कोई इसका सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सभी धर्मों के लोगों से आपसी सामंजस्य बनाकर धार्मिक स्थानों पर लगने वाले लाउडस्पीकर को कम कराने के बाद एक ऐसा नजीर दिया है जिसकी सभी जगहों और राज्यों में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में विकास की शुरुआत हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार दानिश योगी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने है। 

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इन शहरों के लिए बनाया मास्टर प्लान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए