अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान, यूपी सरकार की योजनाओं को लेकर किया ये दावा

योगी कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं को लेकर कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी का भी धर्म, संप्रदाय, जात, ऊंच-नीच नहीं देखा गया और सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ पहुंच रहा है।

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 10:36 AM IST / Updated: May 08 2022, 04:08 PM IST

मऊ:  उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना रामपुर बेलौली के अंतर्गत मर्यादपुर में एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ईद मिलन समारोह में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस समारोह में सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आखिर तक मंत्री और मुख्य अतिथि के भाषण को सुना।

किसी के साथ भेदभाव नहीं-दानिश
योगी कैबिनेट में मंत्री दानिश आजाद ने सरकार की तरफ से दी जा रही योजनाओं पर कहा कि मंत्री ने कहा कि,"हमारी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को बराबर दिया है। योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी का भी धर्म, संप्रदाय, जात, ऊंच-नीच नहीं देखा गया और सभी लोगों को योजनाओं का बराबर लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से ही प्रदेश में खुशहाली आई है और हमारी सरकार को एक बार फिर से जनता का विश्वास मिला है। मंत्री ने लोगों से कहा कि आप विश्वास कीजिए कि आगे भी सरकार इसी तरह के निर्णय लेकर आप सभी के लिए विकास का काम करेगी।"

Latest Videos

लाउडस्पीकर पर क्या बोले दानिश
लाउडस्पीकर विवाद भी देश में काफी ज़्यादा गरमाया हुआ है और अबी कुछ देर पहले इसी पर सूबे के मुखिया योगी झांसी से बयान दिया था और अब इसी पर उनके मंत्री दानिश ने कहा कि 'हमारी सरकार ने पूरे विश्व में एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसमें कोई इसका सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सभी धर्मों के लोगों से आपसी सामंजस्य बनाकर धार्मिक स्थानों पर लगने वाले लाउडस्पीकर को कम कराने के बाद एक ऐसा नजीर दिया है जिसकी सभी जगहों और राज्यों में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में विकास की शुरुआत हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार दानिश योगी कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने है। 

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इन शहरों के लिए बनाया मास्टर प्लान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला