यूपी भाजपा इन नेताओं को भेज सकती है विधान परिषद, जानिए क्या है कारण?

Published : Jun 04, 2022, 11:05 AM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 11:34 AM IST
 यूपी भाजपा इन नेताओं को भेज सकती है विधान परिषद, जानिए क्या है कारण?

सार

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ नामों के कयास लगाये जा रहे है।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी में से किसी ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। हालांकि बीजेपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विधान परिषद जाना लगभग तय माना जा रहा है।

इन नेताओं को भाजपा भेज सकती है विधान परिषद
बता दें कि यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने वाले है। जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म होगा। ऐसे में उनका विधान परिषद जाना तय माना जा रहा है। साथ ही योगी सरकार में 5 मंत्री ऐसे हैं, जो अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इसमें जसवंत सिंह सैनी, दानिश आजाद, जेपीएस राठौर और नरेंद्र कश्यप का नाम है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सभी मंत्रियों को पार्टी विधान परिषद भेंजेगी।

जानिए कब होगा नामांकन
गौरतलब है कि यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को रिजल्ट की घोषणा भी हो जाएगाी।  इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जून से ही शुरू हो चुकी है। अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं। जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा जीत दर्ज कर सकती है। विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होती है। माना जा रहा है कि जल्द सपा और बीजेपी विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है, क्योंकि इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 जून है।

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रकिया, इतनी सीटे जीत सकती है बीजेपी

Rajya sabha के लिए बीजेपी ने चार कैंडिडेट्स का किया ऐलान, यूपी में सारे अटकलों को विराम, देखें लिस्ट

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, यूपी में सबसे अधिक सीट खाली, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए