यूपी भाजपा इन नेताओं को भेज सकती है विधान परिषद, जानिए क्या है कारण?

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ नामों के कयास लगाये जा रहे है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2022 5:35 AM IST / Updated: Jun 04 2022, 11:34 AM IST

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी में से किसी ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। हालांकि बीजेपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विधान परिषद जाना लगभग तय माना जा रहा है।

इन नेताओं को भाजपा भेज सकती है विधान परिषद
बता दें कि यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने वाले है। जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म होगा। ऐसे में उनका विधान परिषद जाना तय माना जा रहा है। साथ ही योगी सरकार में 5 मंत्री ऐसे हैं, जो अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इसमें जसवंत सिंह सैनी, दानिश आजाद, जेपीएस राठौर और नरेंद्र कश्यप का नाम है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन सभी मंत्रियों को पार्टी विधान परिषद भेंजेगी।

Latest Videos

जानिए कब होगा नामांकन
गौरतलब है कि यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को रिजल्ट की घोषणा भी हो जाएगाी।  इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जून से ही शुरू हो चुकी है। अभी विधान परिषद में बीजेपी के 66 सदस्य हैं, जबकि सपा के 11 सदस्य हैं। जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा जीत दर्ज कर सकती है। विधान परिषद में एक सीट जीतने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होती है। माना जा रहा है कि जल्द सपा और बीजेपी विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है, क्योंकि इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 जून है।

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रकिया, इतनी सीटे जीत सकती है बीजेपी

Rajya sabha के लिए बीजेपी ने चार कैंडिडेट्स का किया ऐलान, यूपी में सारे अटकलों को विराम, देखें लिस्ट

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, यूपी में सबसे अधिक सीट खाली, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts