उसे क्या पता था वो मौत को बुलाकर अपने साथ ले जा रहा है...

 रविवार देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घूमने निकले थे। लेकिन पीछे बैठे दो दोस्तो ने बाइक चला रहे युवक के कनपटी से सटाकर गोली मार हत्या कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 11:50 AM IST / Updated: Aug 26 2019, 05:25 PM IST

कानपुर. अक्सर एक बात जो हमेशा से कही जाती है वह यह कि किस्मत वाले को ही अच्छे दोस्त मिलते हैं। लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जो दोस्ती के नाम पर कलंक हैं। दरअसल रविवार देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घूमने निकले थे। लेकिन पीछे बैठे दो दोस्तो ने बाइक चला रहे युवक के कनपटी से सटाकर गोली मार दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से भाग गए। लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे कैद हो गए है। 

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम में रहने करन (23) बीती रविवार घूमने का कहकर घर से निकला था। करन अपने दो दोस्त पंकज यादव और सागर श्रीवास्तव से मिलने के लिए पहुंच था। फिर तीनों बाइक से घूमने निकल गए। लेकिन पीछे बैठे दोनों दोस्तों के मन में कुछ और ही चल रहा था।

Latest Videos

बेटे की हत्या के पीछे पिता ने बताई दूसरी कहानी
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करन को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रमेश चंद्र के मुताबिक करन बीए कर रहा था । सतबरी का रहने वाला सौरभ यादव दबंग है। करन का सौरभ से 6 माह पहले झगड़ा हुआ था। सौरभ ने अपने वर्चस्व के चलते बेटे को पुलिस से मिलकर आर्म एक्ट के केस में फंसा दिया था । उन्होने कहा कि बेटे को धोखे से मारा गया है। 

पुलिस दो घंटे तक सीमा-विवाद में उलझी रही
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक हमे सूचना मिली थी कि करनचंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या हुई है। पूछताछ में पता चला है कि बाइक पर दो लोग बैठे थे उन्होने घटना को अंजाम दिय है। उन दो लोगो के बारे में जानकारी की जा रही है । हत्या की सूचना के बाद लगभग दो घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत