उसे क्या पता था वो मौत को बुलाकर अपने साथ ले जा रहा है...

 रविवार देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घूमने निकले थे। लेकिन पीछे बैठे दो दोस्तो ने बाइक चला रहे युवक के कनपटी से सटाकर गोली मार हत्या कर दी।

कानपुर. अक्सर एक बात जो हमेशा से कही जाती है वह यह कि किस्मत वाले को ही अच्छे दोस्त मिलते हैं। लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जो दोस्ती के नाम पर कलंक हैं। दरअसल रविवार देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घूमने निकले थे। लेकिन पीछे बैठे दो दोस्तो ने बाइक चला रहे युवक के कनपटी से सटाकर गोली मार दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से भाग गए। लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे कैद हो गए है। 

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम में रहने करन (23) बीती रविवार घूमने का कहकर घर से निकला था। करन अपने दो दोस्त पंकज यादव और सागर श्रीवास्तव से मिलने के लिए पहुंच था। फिर तीनों बाइक से घूमने निकल गए। लेकिन पीछे बैठे दोनों दोस्तों के मन में कुछ और ही चल रहा था।

Latest Videos

बेटे की हत्या के पीछे पिता ने बताई दूसरी कहानी
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करन को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रमेश चंद्र के मुताबिक करन बीए कर रहा था । सतबरी का रहने वाला सौरभ यादव दबंग है। करन का सौरभ से 6 माह पहले झगड़ा हुआ था। सौरभ ने अपने वर्चस्व के चलते बेटे को पुलिस से मिलकर आर्म एक्ट के केस में फंसा दिया था । उन्होने कहा कि बेटे को धोखे से मारा गया है। 

पुलिस दो घंटे तक सीमा-विवाद में उलझी रही
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक हमे सूचना मिली थी कि करनचंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या हुई है। पूछताछ में पता चला है कि बाइक पर दो लोग बैठे थे उन्होने घटना को अंजाम दिय है। उन दो लोगो के बारे में जानकारी की जा रही है । हत्या की सूचना के बाद लगभग दो घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर