बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया।
बागपत: बडौत में स्थित मुख्य बाजार में एक जूते के शोरूम में आग लग गयी । जूते का शोरूम धूं-धूं कर जल उठा। आग लगते ही आसपास की दुकानों और बाजार में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँचे दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और घँटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल, यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
कोताना रोड पर प्रकाश बूट हाउस के नाम से जूतों की दुकान है। पंकज जैन की बेटी दीया जैन दुकान को चलाती है। शनिवार की दोपहर दुकान के अंदर शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। दीया दुकान के अगले हिस्से में बैठी थी। दीया ने बताया कि अंदर धुआं उठता देख कर उसे आग लगने का शक हुआ तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। यह देख वह मदद के लिए दुकान से बाहर निकली।
10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका
आसपास के दुकानदार व वहां से आने जाने वाले लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुँचे और घण्टेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहां मौजूद सैंकड़ों की तादाद में भीड़ तमाशबीन बन इस आग को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आई।
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा
कानपुर हिंसा मामला: इलाके में फिलहाल शांति, बाजार बंद, सीसीटीवी से मुख्य आरोपी की पहचान