बागपत में जूते के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया। 

बागपत: बडौत में स्थित मुख्य बाजार में एक जूते के शोरूम में आग लग गयी । जूते का शोरूम धूं-धूं कर जल उठा। आग लगते ही आसपास की दुकानों और बाजार में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँचे दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और घँटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

दरअसल, यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया। 

Latest Videos

शार्ट सर्किट से लगी आग
कोताना रोड पर प्रकाश बूट हाउस के नाम से जूतों की दुकान है। पंकज जैन की बेटी दीया जैन दुकान को चलाती है। शनिवार की दोपहर दुकान के अंदर शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। दीया दुकान के अगले हिस्से में बैठी थी। दीया ने बताया कि अंदर धुआं उठता देख कर उसे आग लगने का शक हुआ तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। यह देख वह मदद के लिए दुकान से बाहर निकली।

10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका
आसपास के दुकानदार व वहां से आने जाने वाले लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुँचे और घण्टेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहां मौजूद सैंकड़ों की तादाद में भीड़ तमाशबीन बन इस आग को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आई।

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

कानपुर हिंसा मामला: इलाके में फिलहाल शांति, बाजार बंद, सीसीटीवी से मुख्य आरोपी की पहचान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा