बागपत में जूते के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Published : Jun 04, 2022, 03:58 PM IST
बागपत में जूते के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

सार

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया। 

बागपत: बडौत में स्थित मुख्य बाजार में एक जूते के शोरूम में आग लग गयी । जूते का शोरूम धूं-धूं कर जल उठा। आग लगते ही आसपास की दुकानों और बाजार में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँचे दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और घँटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

दरअसल, यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया। 

शार्ट सर्किट से लगी आग
कोताना रोड पर प्रकाश बूट हाउस के नाम से जूतों की दुकान है। पंकज जैन की बेटी दीया जैन दुकान को चलाती है। शनिवार की दोपहर दुकान के अंदर शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। दीया दुकान के अगले हिस्से में बैठी थी। दीया ने बताया कि अंदर धुआं उठता देख कर उसे आग लगने का शक हुआ तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। यह देख वह मदद के लिए दुकान से बाहर निकली।

10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका
आसपास के दुकानदार व वहां से आने जाने वाले लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुँचे और घण्टेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहां मौजूद सैंकड़ों की तादाद में भीड़ तमाशबीन बन इस आग को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आई।

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

कानपुर हिंसा मामला: इलाके में फिलहाल शांति, बाजार बंद, सीसीटीवी से मुख्य आरोपी की पहचान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रेटर नोएडा : खून के 30 घंटे बाद इंसाफ की पहली आहट… बहन का कातिल मुठभेड़ में दबोचा गया
Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन