लखनऊ के बाद फतेहपुर में देखने को मिला कुत्तों का आतंक, डेढ़ साल की मासूम का किया दर्दनाक हाल

घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। मासूम की चीख पुकार सुनकर परिजन भागकर पहुंचे। कुत्तों के झुंड को लाठी डंडे से मारकर भगाया। घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

फतेहपुर: यूपी में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी घटना हो जाने के बाद नगर निगम आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए खानापूर्ति करता है। इस बार आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल की मासूम को अपना शिकार बनाया है। आवारा कुत्तों ने मासूम पर इस कदर हमला किया है कि मासूम को 18 टांके लगे हैं। 

घर के बाहर खेल रही थी मासूम
घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। मासूम की चीख पुकार सुनकर परिजन भागकर पहुंचे। कुत्तों के झुंड को लाठी डंडे से मारकर भगाया। घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरा मामला सदर कोतवाली के राधानगर का है। जहां के रहने वाले विजय की डेढ़ साल की बेटी आरुषि घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह थोड़ी दूर चली गई। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। मासूम को नोचने लगे। जिसमें उसको काफी ज्यादा चोट आई है। 

Latest Videos

'कुत्तों का झुंड बेटी को नोच रहा था'
परिजन बोले जब-तक हम पहुंचते कुत्तों ने हमला कर दिया था। लेकिन समय रहते अपने बेची को बचा लिया नहीं कुत्ते उसे नोच खाते। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने मासूम के सिर और मुंह पर हमला किया था। खून से लथपथ मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। वहीं पिता विजय ने बताया कि सब लोग घर पर काम व्यस्त थे। तभी बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। भागकर देखा तो तो कुत्तों के झुंड बेटी को नोच रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि मासूम को 18 टांके लगे हैं। चहरे के ऊपर नोचने से मास निकल गया है। शहर में आवारा कुत्तों के वजह से आये दिन इस तरह की घटना हो रही है। लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार कुछ नहीं कर रहे हैं।

जिस पिटबुल ने मां को नोच नोचकर मार डाला, बेटा उसे दुलारता हुआ नजर आया... चर्चा में Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi