सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की आठ वायु सेवाओं का शुभारंभ किया। इनमें से तीन फ्लाइट लखनऊ को दिल्ली और दो बेंगलुरु से जोड़ेंगी। इनके साथ ही कोलकाता, मुंबई और गोवा के लिए भी लखनऊ से एक-एक फ्लाइट शुरू की गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की आठ वायु सेवाओं का शुभारंभ किया। इनमें से तीन फ्लाइट लखनऊ को दिल्ली और दो बेंगलुरु से जोड़ेंगी। इनके साथ ही कोलकाता, मुंबई और गोवा के लिए भी लखनऊ से एक-एक फ्लाइट शुरू की गई है। इस अवसर पर उनके साथ केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
'एयर कनेक्टिविटी आज की आवश्यकता'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर विमानन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्ष में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। एयर कनेक्टिविटी आज की आवश्यकता है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सिर्फ लखनऊ और वाराणसी, दो एयरपोर्ट ही पूरी तरह क्रियाशील थे। इनके साथ ही गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट आंशिक रूप से क्रियाशील थे। आज उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह क्रियाशील है। इसने उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई दी है
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में यूपी देश का पहला प्रदेश
साथ ही कहा कि पहले लखनऊ से सिर्फ 15 वायुसेवाएं संचालित थीं, आज उनकी संख्या 30 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी प्रदेश में आजमगढ़ म्योरपुर (सोनभद्र), चित्रकूट, अलीगढ़ और श्रावस्ती में भी हवाई अड्डा क्रियाशील किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला देश का पहला प्रदेश होगा। हम जितनी बेहतर एयर कनेक्टिविटी देंगे, विकास की गति को भी उतनी तीव्र कर पाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी के अलावा राज्य सरकार रोड कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दे रही है
एयर एशिया ने लखनऊ को पूरे देश से जोड़ा
इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज एयर एशिया ने लखनऊ से वायुसेवाओं की बौछार करते हुए प्रदेश की राजधानी को पूरे देश से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत हमने उत्तर प्रदेश को 63 नए रूट दिलवाए हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाकर 108 की जाएगी। उड़ान योजना के तहत हमने उत्तर प्रदेश में 18 हवाई अड्डे चिन्हित किए हैं।