
अलीगढ़- आज रामनवमी के शुभ अवसर पर यूपी के अलीगढ़ में हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के 20वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अचलताल स्थित गिलहराज प्राचीन मंदिर से बुलडोजर (Bulldozer) वाहन भगवा यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर 'जय श्री राम' के जयकारे लगाए। वहीं, यात्रा में बाइक भी शामिल रहीं। इस यात्रा को देखते हुए पुलिस (Police) प्रशासन जगह-जगह भारी मात्रा में अलर्ट दिखी। यह भगवा यात्रा अलीगढ़ के प्रमुख बाजारों से होते हुए निकाली गई।
यात्रा को लेकर क्या बोले मंडल प्रभारी
इस पूरी यात्रो को लेकर भगवा यात्रा के संयोजक और हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी महंत कौशल नाथ ने बताया कि 'रविवार को हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस और रामनवमी के अवसर पर एक भगवा यात्रा का आयोजन किया गया है। युवाओं का जोश देखते नहीं बन रहा है और हम अलीगढ़ को हर जगह हरीगढ़ कहते हुए आए हैं। तो वास्तव में हरिगढ़ जब होगा तब होगा लेकिन भगवा करण आज कर दिया गया है। युवा भगवा और सनातन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं'।
इस यात्रा में बुलडोज़र भी रहा चर्चा का विषय
इस यात्रा में बुलडोज़र भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर मंडल प्रभारी ने कहा, 'हमारे साथ एक बुलडोजर भी चल रहा है। वह यह दर्शा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए काल बना हुआ है। अपराधी बुलडोजर से थरथर कांपते हैं। चुनाव में भी चुनाव चिन्हों से ज्यादा चर्चा बुलडोजर की रही और बुलडोजर बाबा की रही। तो उनको समर्पित करते हुए और अपराधियों को खौफ दिलाते हुए यह दर्शाया जा रहा है कि भगवा भी अब बुलडोजर के साथ हैं। अपराधी या प्रदेश छोड़ दें या अपराध'।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।