अंबेडकरनगर बड़ा हादसा: तीन दोस्तों की नदी में डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू जारी

Published : Jun 05, 2022, 03:11 PM IST
अंबेडकरनगर बड़ा हादसा: तीन दोस्तों की नदी में डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू जारी

सार

पानी का तेज बहाव होने से तीनों डूबने लगे। मयंदीघाट स्थित जीतादास की कुटी पर मौजूद महंत व पुजारी सहित यहां नहाने आए श्रद्धालुओं ने शोर मचाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। टांडा एसडीएम दीपक वर्मा, सीओ संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से तलाश शुरू कराई। 

अंबेडकरनगर: घाघरा नदी में नहाने गए तीन युवकों की मौत हो गई। रविवार को यब बड़ा हादसा देखने को मिला है। फिलहाल दो शव को बरामग कर लिया गया है। वहीं गोताखोरों की मदद से तीसरे युवक की तलाश की जा रही है। तीनों युवक हंसवर, जैनुद्दीनपुर और फरीदपुर सैफन गांव के रहने वाले थे। 

दरअसल, हंसवर के अजय मौर्य, फरीदपुर सैफन के आदर्श कुमार श्रीवास्तव और जैनुद्दीनपुर के सुशील कुमार गुप्ता दोस्त थे। तीनों ने रविवार सुबह नदी में नहाने की योजना बनाई और मयंदीघाट पहुंचे। यहां नहाने के दौरान तीनों घाघरा नदी की बीच धारा में पहुंच गए। 

मौके पर पहुंचे अधिकारी 
पानी का तेज बहाव होने से तीनों डूबने लगे। मयंदीघाट स्थित जीतादास की कुटी पर मौजूद महंत व पुजारी सहित यहां नहाने आए श्रद्धालुओं ने शोर मचाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। टांडा एसडीएम दीपक वर्मा, सीओ संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से तलाश शुरू कराई। 

कई घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने आदर्श श्रीवास्तव और सुशील कुमार गुप्ता का शव बाहर निकाला। वहीं, अजय मौर्या को तलाशने का अभियान दोपहर दो बजे तक जारी रहा। 

इंटरमीडिएट के छात्र थे तीनों मृतक
एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि कई गोताखोर तलाश में लगे हैं। स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। जल्द ही तीसरे युवक के बारे में भी पता लग जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श, सुशील और अजय तीनों दोस्त होने के साथ इंटरमीडिएट के छात्र थे। तीनों ने हाल में ही इंटर की परीक्षा दी थी और आगे भी एक ही कालेज से पढ़ाई करने का वादा किया था। वे अक्सर यहां नहाने आते रहते थे। उधर, इन युवकों की मौत से उनके परिवारों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। 

कानपुर हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 3 एफआईआर दर्ज और अब तक 35 की हुई गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा: ट्विटर पर भिड़े अखिलेश और ब्रजेश पाठक, केशव बोले- जुमा का सम्मान लेकिन जुर्म की इजाजत नहीं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए