
अंबेडकरनगर: कानपुर हिंसा के ठीक एक सप्ताह के बाद जुम्मे की नमाज के दिन यूपी के कई जनपदों से फिर से प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई। खुफिया विभाग की ओर से जारी इनपुट और कई जनपदों में धारा 144 लगे होने के बाद कई जिलों से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। टांडा नगर के तलवापार में नमाज के बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उपद्रिवयों से बचते हुए आइएमआइ के जिलाध्यक्ष इरफान पठान को हिरासत में ले लिया। डीएम, एसपी ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ टांडा नगर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए शांति व्यवस्था कायम करने में जुटे है। बता दें कि इसके अलावा प्रयागराज, सहारनपुर, मुरदाबाद में भी नमाज के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव और नारेबाजी की।
पथऱाव में आईजी हुए घायल
वहीं प्रयागराज में पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा। इसके बाद भी उपद्रवी शांत नहीं हुए तो आंसू गैस के गोलो छोड़े गए। हवाई फायरिंग भी की गई। पथऱाव में आईजी राकेश सिंह भी घायल हो गए हैं। इसके अलावा कई पुलिस वाले जख्मी हुए हैं।
उपद्रवियों ने लगाई आग
उपद्रवियों ने एक ट्राली में आग लगा दी है। पुलिस उन्हें आगजनी से रोकने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है। डीएम, एसएसपी और मीडियाकर्मियों को भी पत्थर लगे हैं। कई आरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। डेढ़ घंटे से लगातार पत्थरबाजी हो रही है। एडीजी ने प्रदर्शनकारियों को पत्थरबाजी नहीं बंद पर सख्ती की चेतावनी दी है।
रुक-रुक कर होती रही पत्थरबाजी
आरपीएफ ने उपद्रवियों को गलियों में खदेड़ा इसके बाद भी रुक-रुक कर पत्थरबाजी होती रही। प्रयागराज में डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार भी जुमे की नमाज से पहले चौक जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई गई आग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।