सीएम योगी के अयोध्या में रिवर फ्रंट बनाने के ऐलान के बाद, जानिए अखिलेश यादव ने क्या दिया रिएक्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सरयू किनारे सबसे बड़ा रिवर फ्रंट बनाने का ऐलान किया था। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने खुशी जताई है और उन्होंने एक और मांग भी रखी है।
 

Pankaj Kumar | Published : May 7, 2022 7:51 AM IST

लखनऊ:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या दौरे पर थे और वहां पर हो रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने सरयू किनारे सबसे बड़ा रिवर फ्रंट बनाने के अलावा ओवर ब्रिज और आरओबी पर भी निर्णय लिया गया। इस फैसले का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वागत करते हुए एक और मांग रख दी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताई खुशी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दौरान अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाने की दिशा में कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सरयू किनारे सबसे बड़ा रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया गया। जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गोमती रिवर फ्रंट के लिए अपनी मांग रख दी। उन्होंने लिखा, "अयोध्या नगरी में सरयूतट पर रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा का स्वागत है! साथ ही सपा सरकार में निर्मित और उप्र में रिवर फ्रंट विकसित करने का प्रतिमान बने 'गोमती रिवर फ्रंट' का भी सपाकालीन गौरव वापस लाया जाए।जब नदी भेद नहीं करती है तो नदियों में भेद क्यों किया जाए।" 

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कल राम की नगरी आयोध्या के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन, हनुमान जी का पूजन, दलित के घर भोजन, संतो के साथ बैठक और अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इतना सब कुछ उन्होंने एक ही दिन में किया. यूपी की गद्दी में दोबारा बैठने के बाद सीएम योगी का यह पहला अयोध्या दौरा था. सीएम ने एक अस्पताल और एक प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर घोषणा की, "अयोध्या में सरयू के तट पर रिवर फ्रंट विकसित होने जा रहा है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts