अयोध्या: युवक के सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर, जानें पूरा मामला

Published : Jul 06, 2022, 05:33 PM IST
अयोध्या: युवक के सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर, जानें पूरा मामला

सार

फेमस होने का जुनून इन दिनों युवाओं पर इस कदर छाया हुआ है कि वह भरे बाजार में खुद का तमाशा बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अयोध्या से गोसाईगंज ग्रामीण क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां बीच बाजार में एक अनोखा दूल्हा लोगों ने देखा। युवक सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई पहन रखा था।

अयोध्या: सोशल मीडिया पर आनोखे वीडियो के आने का सिलसिला जारी है। लोग फेमस होने के लिए नए-नए अंदाज में वीडियो बना रहे हैं। और खास बात यह है कि इसको लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। बीते मंगलवार को राम की पैड़ी में बाइक से स्टंट करते वीडियो सामने आया था। वहीं अब एक दूल्हे का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। 

युवक ने वीडियो बनाने के लिए किया यह काम
फेमस होने का जुनून इन दिनों युवाओं पर इस कदर छाया हुआ है कि वह भरे बाजार में खुद का तमाशा बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अयोध्या से गोसाईगंज ग्रामीण क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां बीच बाजार में एक अनोखा दूल्हा लोगों ने देखा। युवक सिर पर दूल्हे की पगड़ी, सूट और टाई पहन रखा था। लेकिन पैंट की जगह अंडरवियर ही पहन रखा था। जब लोगों ने इसका कारण युवक से पूछा तो उसने अपनी पीठ की तरफ इशारा किया। जिस पर लिखा था कि 'उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और उसे लाने के लिए वह अपील कर रहा है। हालांकि बाद में पता चला कि युवक रील बनाने के लिए इस तरह का मजाकिया हुलिया बना कर घूम रहा है। 

पत्नी के छोड़ जाने पर कर रहा यह काम 
बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साथ नहीं रहती इसलिए वह इस तरह नगर में घूम रहा है। युवक की पहचान बंसी लाल यादव पुत्र साधू यादव निवासी सेनपुर अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। युवक अपनी पीठ पर पत्नी के छोड़ जाने का पोस्टर भी लगाए हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है युवक का मकसद फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कमाना है। बहरहाल युवक अपने हुलिया के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उसका तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। 

कानपुर: 1984 सिख दंगे में सेवादार समेत दो को उतारा था मौत के घाट, दो आरोपी अब हुए गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग