मुस्लिम युवती से शादी के बाद बढ़ाई गई नव दंपति के घर के बाहर की सुरक्षा, जल्द ही दोनों उठाएंगे बड़ा कदम

Published : Jul 18, 2022, 04:31 PM IST
मुस्लिम युवती से शादी के बाद बढ़ाई गई नव दंपति के घर के बाहर की सुरक्षा, जल्द ही दोनों उठाएंगे बड़ा कदम

सार

शादी करने वाले हिंदू युवक सूरज ने भी खुद की जान पर खतरे की आशंका जताई है। हालांकि, इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिर भी एहतियात के तौर पर उसके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

आजमगढ़: अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर में मुस्लिम युवती ने हिंदू  लड़के से शादी कर ली थी। इसके बाद से ही लगातार दोनों को जान से मारे जाने का खतरा सता रहा है। शादी करने के बाद से नव दंपति अपने घर में चार दिन से कैद हैं। जानकारी के मुताबिक जल्द ही दंपत्ति कोर्ट मैरिज कर गैर प्रांत में शिफ्ट हो जाएंगे। 

घर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
शादी करने वाले हिंदू युवक सूरज ने भी खुद की जान पर खतरे की आशंका जताई है। हालांकि, इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिर भी एहतियात के तौर पर उसके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले की खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस सक्रिय है और गड़ाई गांव में नजर बनाए हुए है। फिलहाल इस मामले में कपल्स कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन अब मीना बन गई हैं। ये दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। 

ये था पूरा मामला
अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांवका है। जानकारी के मुताबिक अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया। दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों से चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे, जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था। 

हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी
प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले। लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला किया। दोनों ने सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। इस दौरान लड़के के घर वाले व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। पति- पत्नी के बीच चल रहे विवाद का समझौता कराना पुलिस को पड़ा भारी, भड़के पति की हरकत के बाद बुलानी पड़ी फोर्स

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर