सावन का झूला बना मासूम का काल, खेल-खेल में चली गई बच्ची की जान

खेल-खेल में अचानक विधि झूले से गिर गई और उसके गले में रस्सी फंस गई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। भाई-बहन के चिल्लाने पर पास के कमरे में सो रहे उनके ताऊ विनोद के अलावा अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और विधि के गले से रस्सी निकाली। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2022 11:07 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 04:38 PM IST

बागपत: सावन का महीना चल रहा है। सावन में झूला झूलने की प्रथा पुराने समय से चलती तली आ रही जा रही है। ऐसे में कई हादसे भी देखने को मिलते हैं। झूला झूलने की चाहत में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची कक्षा एक की छात्रा थी।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के वक्त बच्ची की मां नौकरी पर गई थी। श्रावण माह में पेड़ की टहनी या छत के कुंदे में रस्सी डालकर महिलाएं व बच्चे झूला झूलते हैं। ग्राम काठा में अनुसूचित जाति की महिला रचना ने भी अपने मकान के दरवाजे के कुंडे में रस्सी डालकर झूला बनाया है। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि यही झूला उसकी बेटी की मौत का कारण बना जाएगा। 

मां घर में नहीं थी मौजूद 
बता दें कि रचना के पति मुकेश का चार साल पहले निधन हो गया था। रचना खेकड़ा स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती है और उसके तीन बच्चे गांव के परिषदीय स्कूल में पढ़ते हैं। खेकड़ा स्थित फैक्ट्री में रचना गई हुई थी और स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी दो बेटियां आठ वर्षीय छवि व छह वर्षीय विधि और चार वर्षीय बेटा अभि घर लौटे और झूला-झूलने लगे। 

Latest Videos

झूले से गिर समय गले में फंसी रस्सी
खेल-खेल में अचानक विधि झूले से गिर गई और उसके गले में रस्सी फंस गई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। भाई-बहन के चिल्लाने पर पास के कमरे में सो रहे उनके ताऊ विनोद के अलावा अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और विधि के गले से रस्सी निकाली और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. जेके यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। छात्रा विधि कक्षा एक की छात्रा थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

8 माह पहले कैसे पूरा हो गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम, जानिए कैसे हुआ पूरा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ