सावन का झूला बना मासूम का काल, खेल-खेल में चली गई बच्ची की जान

Published : Jul 16, 2022, 04:37 PM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 04:38 PM IST
सावन का झूला बना मासूम का काल, खेल-खेल में चली गई बच्ची की जान

सार

खेल-खेल में अचानक विधि झूले से गिर गई और उसके गले में रस्सी फंस गई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। भाई-बहन के चिल्लाने पर पास के कमरे में सो रहे उनके ताऊ विनोद के अलावा अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और विधि के गले से रस्सी निकाली। 

बागपत: सावन का महीना चल रहा है। सावन में झूला झूलने की प्रथा पुराने समय से चलती तली आ रही जा रही है। ऐसे में कई हादसे भी देखने को मिलते हैं। झूला झूलने की चाहत में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची कक्षा एक की छात्रा थी।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के वक्त बच्ची की मां नौकरी पर गई थी। श्रावण माह में पेड़ की टहनी या छत के कुंदे में रस्सी डालकर महिलाएं व बच्चे झूला झूलते हैं। ग्राम काठा में अनुसूचित जाति की महिला रचना ने भी अपने मकान के दरवाजे के कुंडे में रस्सी डालकर झूला बनाया है। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि यही झूला उसकी बेटी की मौत का कारण बना जाएगा। 

मां घर में नहीं थी मौजूद 
बता दें कि रचना के पति मुकेश का चार साल पहले निधन हो गया था। रचना खेकड़ा स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती है और उसके तीन बच्चे गांव के परिषदीय स्कूल में पढ़ते हैं। खेकड़ा स्थित फैक्ट्री में रचना गई हुई थी और स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी दो बेटियां आठ वर्षीय छवि व छह वर्षीय विधि और चार वर्षीय बेटा अभि घर लौटे और झूला-झूलने लगे। 

झूले से गिर समय गले में फंसी रस्सी
खेल-खेल में अचानक विधि झूले से गिर गई और उसके गले में रस्सी फंस गई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। भाई-बहन के चिल्लाने पर पास के कमरे में सो रहे उनके ताऊ विनोद के अलावा अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और विधि के गले से रस्सी निकाली और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. जेके यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। छात्रा विधि कक्षा एक की छात्रा थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

8 माह पहले कैसे पूरा हो गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम, जानिए कैसे हुआ पूरा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप