'अग्निपथ' योजना के विरोध में बलिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

पुलिस ने 100 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है। शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया है।  बतां दें किे प्रर्शनकारियों ने स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया। वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन की एक बोगी को भी आग लगी दी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 10:18 AM IST

बलिया: अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है। शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया है।  बतां दें किे प्रर्शनकारियों ने स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया। वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन की एक बोगी को भी आग लगी दी गई। युवकों और पुलिस के बीच सीधी झड़प भी हुई।

प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को किया था आग के हवाले
बलिया में शुक्रवार को युवाओं की भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी बलिया-वाराणसी मेमू, बलिया शाहगंज सवारी गाड़ी व सियालदह एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की। वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन की खाली बोगियों में आग लगा दी। 

Latest Videos

घटना के तुरंत बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने स्वयं आग बुझाने का नेतृत्व किया। पुलिस के जवानों ने अन्य बोगियों को अलग किया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

अलीगढ़ में अग्निपथ को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। युवाओं में अग्निपथ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। टप्पल में पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हुए युवा
वहीं युवाओं के प्रदर्शन की गूंज कानपुर देहात तक पहुंच गई है। शुक्रवार को कानपुर देहात में भी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिला। भारी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

विराध कर रहे छात्रों ने सरकार से पूछा सवाल
कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम लगातार आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इधर सरकार की यह योजना ठीक नहीं है। अगर उन्हें कुछ करना है तो विधायक व सांसद की पेंशन व तनख्वाह पर कमी क्यों नहीं करते। 

'अग्निपथ' विरोध: प्रदर्शन की आड़ में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी दारोगा की कार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts