'अग्निपथ' योजना को विरोध में बलिया में फूंक दी गई ट्रेन, वाराणसी समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन जारी

बीते गुरुवार को पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन यूपी में इस प्रदर्शन ने तब बड़ा रूप ले लिया जब बलिया में एक खड़ी ट्रेन को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी की गई। 
 

बलिया: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। बीते गुरुवार को पूरे देश में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन यूपी में इस प्रदर्शन ने तब बड़ा रूप ले लिया जब बलिया में एक खड़ी ट्रेन को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ भी की गई। 

जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा
बता दें बीते कुछ दिनों से यूपी में लगातार हिंसा जारी है। बीते शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली थी। कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल अभी भी बना हुआ है। ऐसे में छात्रों ने भी जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। 

Latest Videos

अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।

वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल
वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल हुआ। युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इंग्लिशिया लाइन, कैंट स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया गया। कैंट स्टेशन परिसर में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवकों ने किया प्रदर्शन। रोडवेज के पास भी युवकों ने पत्थरबाजी की। बाहर से लगातार युवकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। पुलिस बल उन्हें काबू करने के लिए तैनात है। युवाओं ने दुकानों में लूटपाट भी की।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बसों में तोड़फोड़, जाम लगाकर हंगामा
फिरोजाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में बसों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने जाम लगाकर हंगामा किया। आक्रोशित युवाओं ने 4 रोड़वेज बसों को बनाया निशाना। वाहनों को नसीरपुर में रोका गया। युवा तोड़फोड़ के बाद भाग निकले। यूपीडा के कर्मचारियों के साथ पुलिस के पहुचने पर हालात पर पाया काबू। यात्री हुए बेहाल। जान बचाने के लिए बसों से उतरे।

बलिया में प्रदर्शन के कारण ट्रेन रद्द
बलिया में बवाल के कारण लखनऊ से छपरा जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस रसड़ा में सुबह 6.50 बजे से खड़ी है। ट्रेन से अधिकांश यात्री उतर कर सड़क मार्ग से वाहनों से अपने गंतव्य को जा रहे हैं। स्टेशन पर आरपीएफ व थाने की पुलिस तैनात है। शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन रतनपुरा (मऊ) रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

अमेठी में विरोध प्रदर्शन, सड़कें जाम
अमेठी के भादर में सेना की तैयारी कर रहे युवक अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए जाम लगा रहे हैं। सेना में अग्निवीर भर्ती के विरोध मे ब्लाक भादर चौराहे पर दुर्गापुर अमेठी रोड जाम किए सेना की तैयारी मे जुटे युवा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़