बांदा: जिला अस्पताल की हालत बद से बत्तर, कुछ इस अंदाज़ में डॉक्टर कर रहे है मरीजों का इलाज

बांदा के जिला अस्पताल के हाल बेहाल है, जहां कुछ मरीजों को जमीन पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है। इस खबर के वायरल होने के बाद अस्पताल के  सीएमएस का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मरीजो की संख्या बढ़ने की वजह से असुविधा हो रही है।

Pankaj Kumar | Published : May 7, 2022 9:11 AM IST / Updated: May 07 2022, 02:47 PM IST

बांदा:  इस समय एक तरफ जहां योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल बनाकर जनपदों में भेज रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बांदा में मुख्यमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा फेल नजर आ रहा है।

मरीजों को ज़मान पर लिटाकर हो रहा है इलाज
मुख्यमंत्री के सरकारी अस्पताल के सभी दैवों की एक एक कर के पोल खुलती हुई नज़र आ रही है। वहीं बता दें कि हालात यह है कि मरीजों को अस्पताल में बेड तक नसीब नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला बांदा के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है, जहां कुछ मरीजों को जमीन में लिटा कर इलाज किया जा रहा था। उसी दौरान किसी ने वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया मे वायरल कर दिया।

Latest Videos

सीएमएस एसएन मिश्रा का बयान आया सामने
इसे लेकर अब जिला अस्पताल के सीएमएस एसएन मिश्रा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि 'अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण अचानक उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी में सारे बेड फुल हो गए थे, जिसके चलते कुछ मरीजों को बेंच और कुछ मरीजों को नीचे जमीन पर भी लिटा दिया गया था।' आगे उन्होंने कहा कि 'जानकारी के बाद वह तत्काल वहां आए थे और जमीन में पड़े मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करा दिया था। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में बेडों की कमी तो है ही, साथ ही स्टाफ की भी बहुत कमी है। 34 स्टाफ नर्सों की जगह मात्र 17 स्टाफ नर्स हैं, जिसकी वजह से अव्यवस्था हो जाती हैं। आगे इस तरह की समस्या ना हो इसके लिए आयुष्मान वार्ड में भी 15 बेडों की और व्यवस्था की जा रही है।'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts