सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, लोग पहुंचे तो चीख पुकार मची हुई थी, छह लोगों की मौत

Published : Jun 18, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 12:26 PM IST
सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, लोग पहुंचे तो चीख पुकार मची हुई थी,  छह लोगों की मौत

सार

पिकअप मोहान पहुंची थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायल डीजे कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।

लखनऊ: बंथरा में शुक्रवार बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं  6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल पिकअप और टैंकर की भीषण टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ है।  बता दें कि रात करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने जताया शोक
पिकअप मोहान पहुंची थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायल डीजे कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।

हरदोई के रहने वाले थे सभी मृतक
जानकारी के मुताबिक मोहन रोड पर लतीफ नगर के पास किरण मोटर्स के सामने पिकअप और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें हरदोई के अतरौली निवासी शैलेंद्र , राम आधार, पुरुषोत्तम, संभर, राहुल और जयकरण शामिल है । संभर और जयकरण भाई बताए जा रहे हैं। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मची चीख पुकार
शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे लतीफ नगर के पास अचानक तेज धमाका हुआ। आसपास के ग्रामीणों की नींद खुली तो हाईवे की तरफ गए। वहां देखा कि टैंकर और पिकअप में टक्कर हुई है। पिकअप और टैंकर में दर्जनों लोग फंसे हुए थे। चीख पुकार मची थी। किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

'अग्निपथ' विरोध: यूपी में दूसरे दिन भी हिंसा जारी, बस और जीप में लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!