पिकअप मोहान पहुंची थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायल डीजे कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।
लखनऊ: बंथरा में शुक्रवार बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल पिकअप और टैंकर की भीषण टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ है। बता दें कि रात करीब 2.30 बजे यह हादसा हुआ। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने जताया शोक
पिकअप मोहान पहुंची थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायल डीजे कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।
हरदोई के रहने वाले थे सभी मृतक
जानकारी के मुताबिक मोहन रोड पर लतीफ नगर के पास किरण मोटर्स के सामने पिकअप और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जिनमें हरदोई के अतरौली निवासी शैलेंद्र , राम आधार, पुरुषोत्तम, संभर, राहुल और जयकरण शामिल है । संभर और जयकरण भाई बताए जा रहे हैं। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे लतीफ नगर के पास अचानक तेज धमाका हुआ। आसपास के ग्रामीणों की नींद खुली तो हाईवे की तरफ गए। वहां देखा कि टैंकर और पिकअप में टक्कर हुई है। पिकअप और टैंकर में दर्जनों लोग फंसे हुए थे। चीख पुकार मची थी। किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।