लखनऊ के जंगल में मिली सिर कटी लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

Published : May 29, 2022, 03:59 PM IST
लखनऊ के जंगल में मिली सिर कटी लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

सार

इंदिरानगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने बताया कि चुरामन गांव के बाहर जंगल के किनारे पुरुष की लाश मिली है। जिसका सिर का हिस्सा गायब है। धड़ चादर में लिपटा हुआ था। शव इतना सड़ चुका है कि पहचान करना मुश्किल है। ये करीब 15 दिन पुराना शव लग रहा है।   

लखनऊ: जंगल में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।  इंदिरानगर के जंगल में किसी ने सिर काट कर युवक के शव को फेंक दिया है। जानकारी के मुताबिक शव 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव बुरी तरह सड़ चुका है। जिसकी वजह से शव की पहचान नहीं हो पा रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी पुरुष की हत्या के बाद शव को कार्टन में भरकर जंगल के किनारे फेंका गया है।

करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा शव
इंदिरानगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने बताया कि चुरामन गांव के बाहर जंगल के किनारे पुरुष की लाश मिली है। जिसका सिर का हिस्सा गायब है। धड़ चादर में लिपटा हुआ था। शव इतना सड़ चुका है कि पहचान करना मुश्किल है। ये करीब 15 दिन पुराना शव लग रहा है। 

आसपास के जिलों से गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि शव सड़ने की वजह से मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट भी दिखाई नही दे रही है। 

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी सच्चाई
सिर काटकर हत्या की गई या गर्दन से ऊपर का हिस्सा जानवर खा गए यह पोस्टमार्टम में ही पता चल पाएगा। फिलहाल शिनाख्त करना ही चुनौती है। डीएनए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पहचान करने में आसानी होगी।

आम के बाग में चल रहा था दहशत फैलाने का काम, पुलिस ने किया भंडाफोड़

फर्रुखाबाद नें प्रज्ञा ने निभाया पत्नी धर्म, लिवर देकर पति की बचाई जान, रो पड़ा अस्पताल का स्टाफ

यूपी में मंकी पाक्स बीमारी का बढ़ा खतरा, योगी सरकार ने सर्विलांस टीमों को किया अलर्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

24 जनवरी UP के लिए बेहद खास: CM योगी देंगे कई सौगात, जानिए आपको क्या मिलेगा
भाई करता रहा रातभर कॉल… सुबह मिली बहन की लाश! आखिरी घंटों की कहानी रुला देगी?