प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से गिराया फरार अपराधी का घर

Published : May 29, 2022, 05:55 PM IST
प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से गिराया फरार अपराधी का घर

सार

एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस आरोपितों के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। बादशाह लिखे मकान पर पुलिस टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो मोहल्ले के लोग सन्न रह गए। एसपी गंगापार ने वहां ऐलान किया कि अगर सभी नामजद अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो घरों को भी ढहा दिया जाएगा। 

प्रयागराज: योगी सरकार के निर्देश के बाद लगातार यूपी में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है। फाफामऊ के रूदापुर गांव में हत्या के आरोपी के घर को गिरा दिया गया।  एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस आरोपितों के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। बादशाह लिखे मकान पर पुलिस टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो मोहल्ले के लोग सन्न रह गए। एसपी गंगापार ने वहां ऐलान किया कि अगर सभी नामजद अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो घरों को भी ढहा दिया जाएगा। दोपहर बाद बुलडोजर एक्शन में आया और सिकंदर के एक पुत्र जावेद अहमद का घर ढहा दिया गया।

बीते एक दिन पहले बरसाई थीं गोलियां
रूदापुर गांव निवासी ईंट भट्ठा संचालक अतीक अहमद का पुत्र मुदस्सिर अपने भाई बसीर अहमद और असरौली पूरामुफ्ती के आकिब के साथ शनिवार दोपहर स्कार्पियो कार में भट्ठा से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार लोगों ने रोककर गोलियां बरसाई थीं। गाड़ी में मौजूद तीन लोगों मुदस्सिर, बसीर और आकिब को गोली लगी। 

नहीं पकड़ा जा सका नामजद अपराधी
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग उधर दौड़े तो हमलावर बाइक पर भाग निकले। इस मामले में सिकंदर बादशाह के चार बेटों के खिलाफ केस लिखा गया है। घटना के बाद से चारों आरोपितों समेत परिवार के लोग भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि 10 बिस्सा जमीन के झगड़े में यह दुस्साहिसक वारदात अंजाम दी गई है। घटना के 24 घंटे बाद भी एक भी नामजद आरोपित नहीं पकड़ा जा सका। 

आरोपी के फरार होने पर की गई कार्रवाई
रविवार दोपहर एसपी अभिषेक अग्रवाल पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे तो मोहल्ले में सन्नाटा छा गया।  सिकंदर बादशाह के घर में कोई नहीं था। महिलाएं भी नदारद थी। एसपी गंगापार ने कहा कि सिकंदर के बेटों ने एक तो ऐसी कारगुजारी की, फिर फरार हो गए। इसलिए उनका घर ढहाया जाएगा। ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। दोपहर बाद बुलडोजर ने सिकंदर बादशाह के पुत्र जावेद अहमद के घर को ढहाना शुरू किया। 

यूपी में बिजली विभाग के दावे हुए फेल, स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का पहला मामला आया सामने

लखनऊ के जंगल में मिली सिर कटी लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

आम के बाग में चल रहा था दहशत फैलाने का काम, पुलिस ने किया भंडाफोड़

फर्रुखाबाद नें प्रज्ञा ने निभाया पत्नी धर्म, लिवर देकर पति की बचाई जान, रो पड़ा अस्पताल का स्टाफ

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप