मुश्किल में फंसी बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, मुरादाबाद से जारी हुआ वारंट

Published : Jul 19, 2022, 06:16 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 06:27 PM IST
मुश्किल में फंसी बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, मुरादाबाद से जारी हुआ वारंट

सार

16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में एक शादी के कार्यक्रम में डांस करने अमीषा पटेल को आना था लेकिन 11 लाख रुपये एडवांस लेने के बाद भी वह नहीं पहुंची थी। ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ की थी शिकायत।

मुरादाबाद: फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एसीजेएम 5 की अदालत से वारंट जारी हुआ है। कोर्ट में तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। 20 अगस्त 2022 को ए सी जे एम 5 की कोर्ट में पेश होने के लिए अदालत ने अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया है। अमीषा पटेल और उसके सहयोगियों पर 11 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप है। 

प्रोग्राम के लिए 11 लाख रुपये लिया था एडवांस
16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में एक शादी के कार्यक्रम में डांस करने अमीषा पटेल को आना था लेकिन 11 लाख रुपये एडवांस लेने के बाद भी वह नहीं पहुंची थी। ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ की थी शिकायत।अमीषा पटेल पर मुरादाबाद में मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।

पाकबड़ा के पांच सितारा होटल में होना था कार्यक्रम
इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा ने बताया कि फिल्‍म अभिनेत्री अमीषा पटेल को साल 2017 में पाकबड़ा के पांच सितारा होटल में कार्यक्रम में आना था। यहां पर चार गानों पर उन्‍हें परफार्मेंश करनी थी। इसके लिए इवेंट कंपनी ने उन्‍हें 11 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था लेकिन, ऐन वक्‍त पर उन्‍होंने कार्यक्रम रद कर दिया था और वह नहीं आई थीं। जिसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का परिवाद दर्ज किया गया था। मंगलवार को कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेत्री के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। 

पहले भी बन चुकी हैं कंट्रोवर्सी का हिस्सा
यह पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ गई हैं। इससे पहले भी चेक बाउंस होने की वजह से भोपाल कोर्ट में उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इस तरह से वारंट जारी होने के बाद अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 
काले रंग को लेकर पति-पत्नी के बीच छिड़ी जंग, थाने पहुंचा मामला, पुलिस के उड़े होश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट