चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, कही ये बड़ी बात

Published : May 06, 2022, 02:47 PM IST
चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, कही ये बड़ी बात

सार

यूपी के चंदौली में गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश के दौरान उसकी एक बेटी की मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी भी पुलिस की पिटाई में घायल हो गई है।

चंदौली (वाराणसी):  यूपी में योगी 2.0 बनने के बाद  क्राइम रेट बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।  ललितपुर हो या फतेहपुर और भी कई शहरों से क्राइम की खबरे सुनने को मिलती है। अब ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के चंदौली से आ रही है। जहां पर घटना के बाद सियासत गर्माने लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की हैं।  इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से वादा करते हुए कहा कि 'मैं अंतिम सांस तक आपकी लड़ाई को लडूंगा'। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या था पूरा मामला
दरअसल, रविवार की देर शाम पुलिस की दबिश के बाद युवती गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई के बाद युवती की मौत हुई है। इस घटनाक्रम में गुड़िया की बहन गुंजा भी बुरी तरह घायल हुई है। घटना में आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया था। साथ ही गैर इरादतन हत्या का भी मुकदमा पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया गया है।

गुड़िया के पिता कन्हैया यादव ने पुलिस पर लगाया आरोप
हालांकि, मृतक गुड़िया के पिता कन्हैया यादव का आरोप है कि 'प्रशासनिक अधिकारी आरोपी दरोगा को बचाने की कोशिश कर रहे है। आगे उनका कहना है कि एक तरफ मेरी बेटी की हत्या की गई है, तो दूसरी तरफ अधिकारी झूठ बोलकर परिवार को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे'।

कन्हैया यादव पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
कन्हैया यादव पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस का दावा था कि एक एनबीडब्ल्यू के तामील करने को लेकर पुलिस टीम रविवार की शाम मौके पर गई थी। इस दौरान हुए घटनाक्रम में परिवार वालों का आरोप है कि प्रशासन ने कन्हैया यादव को जिला बदर कर रखा है, जिसके चलते वह घर पर नहीं थे।

मामूली विवाद के बाद प्रेमी ने बिस्तर पर ही कुल्हाड़ी से काटी प्रेमिका की गर्दन, पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?
UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार