युवक बिहार से परीक्षा देने के लिए अयोध्या आया था। युवक का शव जिस धर्मशाला में मिला है वह मणिरामदास की छावनी से संबद्ध बताई जा रही है। पुलिस बल ने दरवाजा तोड़ा तो पीयूष प्रभाकर जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है अपने बिस्तर पर ही मृत पाया गया।
अयोध्या: राम की नगरी में आए एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक बिहार से परीक्षा देने के लिए अयोध्या आया था। युवक का शव जिस धर्मशाला में मिला है वह मणिरामदास की छावनी से संबद्ध बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। एसपीसिटी अयोध्या विजय पाल सिंह ने बताया कि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दी गई है। जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत का कारण
पुलिस बल ने दरवाजा तोड़ा तो पीयूष प्रभाकर जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है अपने बिस्तर पर ही मृत पाया गया। कमरे की खिड़की व पंखा बंद था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मणिरामदास छावनी के संत आनंद शास्त्री ने बताया कि युवक परीक्षा देने के बाद अयोध्या घूमने के उद्देश्य से धर्मशाला में रुका था। वह स्नातक वर्ग का छात्र था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर्मशाला का कमरा तोड़ा तो देखा युवक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम बुलाकर पुलिस ने पूरे कमरे को खंगाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परीक्षा देने आयोध्या आया था मृतक
जानकारी के मुताबिक मणिराम दास छावनी की धर्मशाला धर्म मंडप में पांच दिन पहले समस्तीपुर बिहार का रहने वाला पीयूष प्रभाकर अयोध्या के किसी स्कूल में परीक्षा देने की बात करके रुका था।
धर्मशाला की गुरुवार सुबह सफाई कर रहे सफाईकर्मी को कमरे से बदबू का अहसास हुआ तो उसने धर्मशाला संचालक को सूचना दी। धर्मशाला संचालक ने पुलिस को बताया। सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी, कोतवाल देवेंद्र पांडेय, नयाघाट प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित पहुंचे।
डेंगू के इलाज के लिए तैयार हुई दवा, क्लीनिकल ट्रायल के बाद मरीजों को दी जा सकेगी खुराक
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण