इटावा: रेलवे ब्रिज के नीचे पानी में फंसे स्कूली बच्चे, पुलिस ने ऐसे निकलवाया बाहर

निजी स्कूल की बच्चों से भरी वैन अंडर पास के पानी में ड्राइवर की लापरवाही से फंस गयी। डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी में आधा घण्टा तक फसे रहे। बच्चों की चीख पुकार के बाद पुलिस ने आकर वैन को बहार निकाला। 

इटावा: मैनपुरी रेलवे फाटक अंडर पास ब्रिज में स्कूल वैन चालक की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। चालक की लापरवाही की वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी मे फंस गए। आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकलवाया जा सका। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मी वैन को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए।

आधे घण्टे पानी में फसे रहे बच्चे
निजी स्कूल की बच्चों से भरी वैन अंडर पास के पानी में ड्राइवर की लापरवाही से फंस गयी। डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी में आधा घण्टा तक फसे रहे। बच्चों की चीख पुकार के बाद पुलिस ने आकर वैन को बहार निकाला। तेज बारिश से इटावा मैनपुरी रोड पर बने अंडर पास से अभी पानी पूरी तरह से निकला भी नही पाया था। अचानक एक स्कूली वैन जिसमे एक दर्जन से अधिक बच्चे बैठे हुए थे, अंडर पास के पानी मे फंस गई।

Latest Videos

बच्चों ने कहा- इधर से न चलो ड्राइवर अंकल
बच्चों ने बताया कि उन्होंने मना किया था कि इधर से न चलो लेकिन ड्राइवर अंकल ने लापरवाही दिखाते हुए वैन को यहां से निकालने की कोशिश की। लेकिन पानी भरा होने के कारण वैन बंद हो गई। और हम लोग यहां पानी के बीचोबीच फसे रहे। उसके बाद तीन लोगों ने वैन को धक्का लगाकर निकाला।

शार्ट कट के चक्कर में बच्चों की जान जोखिम में डाली
बता दें कि बीते शुक्रवार से लगातार अंडर पास में भरा पानी निकालने के लिये पम्प सेट चल रहे है, और पानी काफी हद तक कम हो गया है। लेकिन अभी इतना कम नही हुआ कि यातायात शुरू हो सके। अंडर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर यातायात को बंद तो कर दिया है, लेकिन पुल के एक किनारे पर तो पुलिस का पहरा है, लेकिन दूसरी तरफ किसी तरह का कोई पहरा नही है। उसी का फायदा उठाते हुए शार्ट कट से निकलने की जल्दी में ड्राइवर ने बैरीकेटिंग को हटाकर बच्चों से भरी वैन को अंडर पास के अंदर लाकर पानी मे फंसा दिया।

पिता की याद आई तो दिल्ली से अकेले ही रवाना हो गई 8 साल की पायल, बस में छिपकर बैठ ऐसे पहुंची कानपुर

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts