इटावा: रेलवे ब्रिज के नीचे पानी में फंसे स्कूली बच्चे, पुलिस ने ऐसे निकलवाया बाहर

निजी स्कूल की बच्चों से भरी वैन अंडर पास के पानी में ड्राइवर की लापरवाही से फंस गयी। डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी में आधा घण्टा तक फसे रहे। बच्चों की चीख पुकार के बाद पुलिस ने आकर वैन को बहार निकाला। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2022 11:16 AM IST

इटावा: मैनपुरी रेलवे फाटक अंडर पास ब्रिज में स्कूल वैन चालक की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। चालक की लापरवाही की वजह से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी मे फंस गए। आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकलवाया जा सका। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मी वैन को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए।

आधे घण्टे पानी में फसे रहे बच्चे
निजी स्कूल की बच्चों से भरी वैन अंडर पास के पानी में ड्राइवर की लापरवाही से फंस गयी। डेढ़ दर्जन से अधिक मासूम पानी में आधा घण्टा तक फसे रहे। बच्चों की चीख पुकार के बाद पुलिस ने आकर वैन को बहार निकाला। तेज बारिश से इटावा मैनपुरी रोड पर बने अंडर पास से अभी पानी पूरी तरह से निकला भी नही पाया था। अचानक एक स्कूली वैन जिसमे एक दर्जन से अधिक बच्चे बैठे हुए थे, अंडर पास के पानी मे फंस गई।

Latest Videos

बच्चों ने कहा- इधर से न चलो ड्राइवर अंकल
बच्चों ने बताया कि उन्होंने मना किया था कि इधर से न चलो लेकिन ड्राइवर अंकल ने लापरवाही दिखाते हुए वैन को यहां से निकालने की कोशिश की। लेकिन पानी भरा होने के कारण वैन बंद हो गई। और हम लोग यहां पानी के बीचोबीच फसे रहे। उसके बाद तीन लोगों ने वैन को धक्का लगाकर निकाला।

शार्ट कट के चक्कर में बच्चों की जान जोखिम में डाली
बता दें कि बीते शुक्रवार से लगातार अंडर पास में भरा पानी निकालने के लिये पम्प सेट चल रहे है, और पानी काफी हद तक कम हो गया है। लेकिन अभी इतना कम नही हुआ कि यातायात शुरू हो सके। अंडर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर यातायात को बंद तो कर दिया है, लेकिन पुल के एक किनारे पर तो पुलिस का पहरा है, लेकिन दूसरी तरफ किसी तरह का कोई पहरा नही है। उसी का फायदा उठाते हुए शार्ट कट से निकलने की जल्दी में ड्राइवर ने बैरीकेटिंग को हटाकर बच्चों से भरी वैन को अंडर पास के अंदर लाकर पानी मे फंसा दिया।

पिता की याद आई तो दिल्ली से अकेले ही रवाना हो गई 8 साल की पायल, बस में छिपकर बैठ ऐसे पहुंची कानपुर

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता