आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शराब सिंडिकेट को लेकर सपा-बसपा पर लगाया आरोप, कही ये बड़ी बात

योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे।
 

Pankaj Kumar | Published : May 6, 2022 11:41 AM IST

बरेली: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का जिक्र करते हुए ुन पर जमकर निशाना साधा है। नीतिन ने कहा कि 'सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे, जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहां जाता था।' योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आगे कहा कि 'पहले 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता था जो अब बढ़कर 36 हजार करोड़ रुपये हो गया है। पहले पैसा सिंडिकेट और नेताओं की जेब में जाता था।'

90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया गया 
आबकारी मंत्री नीतिन अग्रवाल ने अपनी पार्टी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि 'प्रदेश सरकार ने 90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया है। आबकारी मंत्री ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे,जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहाँ जाता था।'

Latest Videos

मामले की एसआईटी जांच चल रही
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आज बरेली में जमकर गरजे और उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'आबकारी विभाग प्रदेश को बड़ा राजस्व देता है। राजस्व के बारे में उन्होंने डाटा देते हुए बताया कि पिछले साल 36 हजार करोड़ राजस्व मिला था जो इस साल बढ़ाकर 42 हजार करोड़ किया गया है। इसके लिए ग्राउंड लेवल पर जो समस्या है उस पर अफसरों से बात करूंगा। आगे उन्होंने राजस्व चोरी के मामले पर कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच चल रही है। अफसरों पर भी मुकदमा कायम होगा और कोई बचेगा नहीं, सभी को जेल भेजा जाएगा।'  

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts