योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे।
बरेली: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का जिक्र करते हुए ुन पर जमकर निशाना साधा है। नीतिन ने कहा कि 'सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे, जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहां जाता था।' योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आगे कहा कि 'पहले 14 हजार करोड़ का राजस्व मिलता था जो अब बढ़कर 36 हजार करोड़ रुपये हो गया है। पहले पैसा सिंडिकेट और नेताओं की जेब में जाता था।'
90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया गया
आबकारी मंत्री नीतिन अग्रवाल ने अपनी पार्टी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि 'प्रदेश सरकार ने 90 प्रतिशत तक सिंडिकेट खत्म कर दिया है। आबकारी मंत्री ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा की सरकार में शराब सिंडिकेट मजबूत था और ये लोग प्रदेश की आबकारी नीति तय करते थे,जो राजस्व का पैसा प्रदेश को मिलना चाहिए था सब जानते है कि वो कहाँ जाता था।'
मामले की एसआईटी जांच चल रही
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल आज बरेली में जमकर गरजे और उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'आबकारी विभाग प्रदेश को बड़ा राजस्व देता है। राजस्व के बारे में उन्होंने डाटा देते हुए बताया कि पिछले साल 36 हजार करोड़ राजस्व मिला था जो इस साल बढ़ाकर 42 हजार करोड़ किया गया है। इसके लिए ग्राउंड लेवल पर जो समस्या है उस पर अफसरों से बात करूंगा। आगे उन्होंने राजस्व चोरी के मामले पर कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच चल रही है। अफसरों पर भी मुकदमा कायम होगा और कोई बचेगा नहीं, सभी को जेल भेजा जाएगा।'