बदायूं जिला अस्पताल में कैदी की लाश से गायब हुई आंखे, सीएमएस ने झाड़ा पल्ला

मर्चरी से उसकी लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाते वक्‍त दोनों आंखें गायब मिलीं। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया तो भोलू के परिवारीजनों ने जिलाधिकारी से सीएमएस की शिकायत की है। 

बदायूं: जिला कारागार में कैदी की आत्महत्या से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले ने जिला अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल जेल में कल खुद को फांसी लगाकर जान दे देने वाले कैदी की लाश की आंखें गायब मिली हैं। 

सीएमएस ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
उसकी लाश को जिला अस्‍पताल की मोर्चरी में रखा गया था। जिला जेल में खुदकुशी के बाद जिला अस्‍पताल लाए गए शव की आंखें सही सलामत थीं। ऐसे में उसकी आंखें गायब हो जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मोर्चरी से उसकी लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाते वक्‍त दोनों आंखें गायब मिलीं। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया तो भोलू के परिवारीजनों ने जिलाधिकारी से सीएमएस की शिकायत की है। 

Latest Videos

अदालत ने चार साल की सुनाई थी सजा
मिली जानकारी के अनुसार भोलू शर्मा ने रविवार को जेल के शौचालय में आत्‍महत्‍या कर ली थी। जेल प्रशासन के मुताबिक भोलू अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला था। आठ सितम्‍बर 2020 को उसे गैंगेस्‍टर के मामले में बदायूं जेल भेजा गया था। अदालत ने उसे चार साल की सजा सुनाई थी। लम्‍बे समय से जेल में भोलू से मिलने कोई नहीं आया। इसे लेकर वह अवसाद में था। 

ऐसे की थी आत्महत्या
जेल प्रशासन के मुताबिक रविवार की दोपहर उसने जेल के शौचालय में हैंडल से फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला और अंदर से दरवाजा बंद रहा तो जेल के कर्मचारियों ने झांककर देखा। कर्मचारियों ने देखा कि भोलू फंदे से लटक रहा है। इसके बाद उसे बाहर निकालकर जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने भोलू की मौत की जानकारी उसके परिवारीजनों को देने के बाद उसकी लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट