गोंडा में दामाद ने चाकू घोंपकर की सास की हत्या, पत्नी बुरी तरह घायल

Published : May 27, 2022, 02:23 PM IST
गोंडा में दामाद ने चाकू घोंपकर की सास की हत्या, पत्नी बुरी तरह घायल

सार

पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में पति ने सास और पत्नी को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान सास की मौत हो गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।   

गोंडा: यूपी में शादी के बाद हो रहे विवाद के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। इसी सिलसिले में पति ने सास की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वहीं हमले में पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में पति ने सास और पत्नी को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान सास की मौत हो गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दोनों के बीच मारपीच हुई शुरू
नगर कोतवाली के महाराजगंज नई बस्ती निवासी सलमान ने दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बहन बेबी का पति नसीम अपने घर वालों के साथ गुरुवार की रात उसके घर आया था। इस दौरान बहन की विदाई को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच नसीम और उसके घर वालों ने मारपीट शुरू कर दी। 

चाकुओं से गोदकर दिया वारदात के अंजाम
नसीम ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उसकी बहन बेबी और मां रेशमा को जान से मारने की नीयत से चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। घायल बेबी और उसकी मां रेशमा को जिला अस्पताल लाया गया। वहां से चिकित्‍सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान नसीम की सास रेशमा की मौत हो गई जबकि पत्नी बेबी का इलाज चल रहा है।

पहले भी हो चुका है विवाद
पत्नी की विदाई को लेकर यह कोई पहला विवाद नहीं है। इसके पहले भी नगर कोतवाली के इमिलिया गुरुदयाल में विवाद में पत्नी व उसकी बहन को चाकू मारने की घटना हो चुकी है। इसके अलावा जिले में कई ऐसी घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं।  

जानकारी के मुताबिक नसीम और उसकी पत्नी बेबी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बेबी इन दिनों अपने मायके में रह रही थी। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने कहा कि सलमान की तहरीर पर नसीम व उसके भाई अलताफ, शाहरूख व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित नसीम, अलताफ और उसकी मां को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते माफिया और सपा', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
UP Police का बड़ा कदम: अब बिना नाम बताए दें ऐसे दें अपराध की सूचना