बेरोजगारी ने ली युवक की जान, पत्नी चाय लेकर पहुंची तो फंदे से लटकता मिला पति का शव

Published : Jun 17, 2022, 04:56 PM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 05:06 PM IST
बेरोजगारी ने ली युवक की जान, पत्नी चाय लेकर पहुंची तो फंदे से लटकता मिला पति का शव

सार

घरवाले आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे है। वहीं चर्चा है कि युवक नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में चल रहा था। चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। फोरेंसिक टीम ने जांच किया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

गोरखपुर: कैंट इलाके के इंजीनि​यरिंग कॉलेज अभिषेक नगर में जहां 30 साल का युवक फंदे पर झूल गया। सुबह जब पत्नी चाय लेकर पहुंची तो देखा कि पति फंदे से लटका हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवक कई दिनों से नौकरी की तलाश में था लेकिन नौकरी ना मिलने की वजह से युवक डिप्रेशन में चला गया। जिसके बाद युवक ने यह कदम उठा लिया।

डिप्रेशन में चल रहा युवक
घरवाले आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे है। वहीं चर्चा है कि युवक नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में चल रहा था। चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। फोरेंसिक टीम ने जांच किया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

दो थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह एक युवक और महिला ने सुसाइड कर लिया। कैंट इलाके के इंजीनि​यरिंग कॉलेज अभिषेक नगर में जहां 30 साल का युवक फंदे पर झूल गया। वहीं चौरीचौरा के डुमरी खास में 35 साल की महिला ने फांसी लगा ली। 

सूचना पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

कैंट इलाके में कमरे में फंदे से झूला युवक
पुलिस के अनुसार कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के अभिषेक नगर कॉलोनी सिंघड़िया निवासी सुभाष मिश्रा शहर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ रहते हैं। उनके बेटे ऋषिकेश मिश्रा उर्फ मोनू की करीब 5 वर्ष पहले शादी हुई थी। ऋषिकेश ने शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में पंखे से गमछे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी पत्नी छत पर सोई थी।

सुबह पत्नी चाय लेकर गई तो वह फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर तत्काल डॉयल 112 की पीआरवी और चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर फोरेसिंक टीम को भी बुला लिया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

'अग्निपथ' योजना के विरोध में बलिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं