गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

Published : May 19, 2022, 06:52 PM IST
गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

सार

गिरोह में शामिल एक आरोपित फौजी बनकर खाकी को चकमा देता था। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत का दो क्विंटल गांजा, 20 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को ओडिशा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे प्रदेश के विभिन्न जिलों में महंगे दाम पर बेच देते थे।

हापुड़: थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित वाहनों में छिपाकर ओडिशा से गांजा लाते थे और प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को ओडिशा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे प्रदेश के विभिन्न जिलों में महंगे दाम पर बेच देते थे।

आरोपी फौजी बनकर देता था पुलिस को चकमा
गिरोह में शामिल एक आरोपित फौजी बनकर खाकी को चकमा देता था। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत का दो क्विंटल गांजा, 20 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर भी बरामद हुआ है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
आरोपित गांजा की सप्लाई करने वाले हैं। सूचना के बाद वह संयुक्त पुलिस टीम के साथ गांव वैठ मार्ग स्थित डहरा कुटी के निकट बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया। 

रोकने का इशारा करने पर कैंटर सवार तस्करों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से छह कट्टों में भरा हुआ करीब दो क्लिंटल गांजा बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि अंतरराज्यीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

मुखबिर से मिली थी तस्करों की सूचना
आरोपित मूल निवासी जिला बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी हुलासराय और हाल निवासी जिला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के शिव मंदिर ग्रीन पार्क निवासी दीपक चौहान, जिला गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के शांति नगर निवासी ईश्वर सिंह, बेहटा हाजीपुर निवासी सोनू, दिनेश, जिला अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के मोहल्ला खैर निवासी उमेश और जिला कासगंज के थाना कासगंज क्षेत्र के गांव क्यामपुर बहेडिया निवासी राहुल है। 

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ प्रभारी आशीष कुमार और एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के छह सदस्य कैंटर में गांजे की खेप लेकर गांव वैठ मार्ग की तरफ आ रहे हैं।

कानपुर में पुलिस की बर्बरता की तस्वीर आई सामने, दो लोगों की थाने पर रात भर होती रही पिटाई

आजम की रिहाई पर सपा ने साधी चुप्पी, शिवपाल ने ट्वीट कर लिखी बड़ी बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट