गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

गिरोह में शामिल एक आरोपित फौजी बनकर खाकी को चकमा देता था। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत का दो क्विंटल गांजा, 20 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को ओडिशा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे प्रदेश के विभिन्न जिलों में महंगे दाम पर बेच देते थे।

Ashish Mishra | Published : May 19, 2022 1:22 PM IST

हापुड़: थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित वाहनों में छिपाकर ओडिशा से गांजा लाते थे और प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को ओडिशा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे प्रदेश के विभिन्न जिलों में महंगे दाम पर बेच देते थे।

आरोपी फौजी बनकर देता था पुलिस को चकमा
गिरोह में शामिल एक आरोपित फौजी बनकर खाकी को चकमा देता था। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत का दो क्विंटल गांजा, 20 हजार रुपये, सात मोबाइल फोन और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर भी बरामद हुआ है।

Latest Videos

चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
आरोपित गांजा की सप्लाई करने वाले हैं। सूचना के बाद वह संयुक्त पुलिस टीम के साथ गांव वैठ मार्ग स्थित डहरा कुटी के निकट बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया। 

रोकने का इशारा करने पर कैंटर सवार तस्करों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपितों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से छह कट्टों में भरा हुआ करीब दो क्लिंटल गांजा बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि अंतरराज्यीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

मुखबिर से मिली थी तस्करों की सूचना
आरोपित मूल निवासी जिला बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी हुलासराय और हाल निवासी जिला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के शिव मंदिर ग्रीन पार्क निवासी दीपक चौहान, जिला गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के शांति नगर निवासी ईश्वर सिंह, बेहटा हाजीपुर निवासी सोनू, दिनेश, जिला अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के मोहल्ला खैर निवासी उमेश और जिला कासगंज के थाना कासगंज क्षेत्र के गांव क्यामपुर बहेडिया निवासी राहुल है। 

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ प्रभारी आशीष कुमार और एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के छह सदस्य कैंटर में गांजे की खेप लेकर गांव वैठ मार्ग की तरफ आ रहे हैं।

कानपुर में पुलिस की बर्बरता की तस्वीर आई सामने, दो लोगों की थाने पर रात भर होती रही पिटाई

आजम की रिहाई पर सपा ने साधी चुप्पी, शिवपाल ने ट्वीट कर लिखी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma