हरदोई के कछौना पुलिस ने ओडिशा से भेजे गए गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से ढ़ाई लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। एसपी ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, कछौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 19 किलो गांजा बरामद किया। इस पूरे मसले का खुलासा एसपी ने किया और बतया कि उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर जोल भेज दिया है।
एसपी ने बताया क्या है पूरा मामला
एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पूरी घटनाक्रम के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है। उन्होंने बताया कि 'बुधवार की शाम कछौना पुलिस गश्त कर रही थी। कामीपुर मोड़ के पास एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। यह देख पुलिस की टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ जाने के बाद आरोपियों के पास से बोरियों में भरा लगभग ढाई लाख रुपये कीमत का 19 किलो 566 ग्राम गांजा मिला। हालांकि पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम विभव सिंह निवासी तिलकनगर कछौना, अंकित व अनिल निवासी बसंत मार्केट कछौना बताया। एसपी ने बताया कि तीनों उड़ीसा से गांजा मंगवाकर आसपास के जनपदों में सप्लाई करते थे। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।'
इससे पहले गांजे के साथ तीन तस्करों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस की टीम ने अभियान चलाया। जहां पर ओड़ीशा से लाए गए 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसके बाद से ही एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव व सीओ बघौली विकास जायसवाल ने पुलिस को अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों की धरपकड़ करने के आदेश दिए। इसी के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग शूरु कर दी और एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी और सभी गांजा तस्करों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।