हाथरस: सरकारी स्कूल में लापरवाही के बाद 10 कर्मचारियों पर गिरी गाज, जा सकती थी मासूम की जान

Published : Jul 30, 2022, 06:45 PM IST
हाथरस: सरकारी स्कूल में लापरवाही के बाद 10 कर्मचारियों पर गिरी गाज, जा सकती थी मासूम की जान

सार

सूत्रों ने बताया कि छात्र कक्षा में सो गया था और शिक्षक तथा अन्य कर्मियों ने कथित रूप से उस पर ध्यान नहीं दिया और कमरा बंद करके स्कूल से चले गए। शाम करीब पांच बजे जब बच्चा नींद से जागा तो उसने रोना शुरू कर दिया। 

हाथरस: सरकारी स्कूल में लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं। कहीं टीचरों द्वारा छात्रों की पिटाई की जा रही है तो कहीं छात्रों से हाथ पैर दबवाए जा रहे हैं। एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में कक्षा 2 के छात्र को क्लास रूम के अंदर बंद करने के मामले में प्रधानाध्यापक समेत 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नगला इलाके में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बुधवार को प्रेम प्रकाश (6) नामक कक्षा दो का छात्र एक क्लास रूम में बंद हो गया था। 

बच्चे को ताला तोड़कर निकाला गया बाहर
सूत्रों ने बताया कि छात्र कक्षा में सो गया था और शिक्षक तथा अन्य कर्मियों ने कथित रूप से उस पर ध्यान नहीं दिया और कमरा बंद करके स्कूल से चले गए। शाम करीब पांच बजे जब बच्चा नींद से जागा तो उसने रोना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के घरों के लोग बाहर आए और स्कूल पहुंच कर कमरे में झांका तो वहां बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद छात्र का पिता दुर्गेश कुमार भी स्कूल पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से कक्षा का ताला खुलवाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह ने खंड विकास अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए। 

10 कर्मचारियों को किया गया निलंबित
संदीप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों समेत 10 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अनुदेशक तथा तीन शिक्षामित्रों का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

स्कूल न पहुंचे शिक्षक तो अभिभावक इस नंबर पर करें शिकायत, तत्काल होगा एक्शन

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल